Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

सलमान खान की लाइफ में भले ही कई एक्ट्रेसेस आई हों लेकिन उन्हें किसी के जाने से वैसा दर्द महसूस नहीं हुआ, जैसा कि ऐश्वर्या राय के साथ रिश्ते में आकर हुआ था. इस बात का खुलासा दबंग स्टार के छोटे भाई सोहेल खान ने …और पढ़ें

सोहेल खान का खुलासा, ऐश्वर्या राय की इस बात से परेशान रहते थे सलमान खान, उसी चक्कर में हुई फाइट और फिर ब्रेकअप

हाइलाइट्स

  • हमेशा यादगार रहेगी ऐश्नर्या राय संग सलमान की लव स्टोरी
  • ऐश्नर्या ने ब्रेकअप के दौरान सलमान पर लगाए थे की आरोप
  • अब सोहेल खान ने दोनों के रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी

नई दिल्लीः सलमान खान और ऐश्नर्या राय भले ही अब साथ न हों लेकिन इनकी लव स्टोरी हमेशा के लिए किस्सों के पन्नों में रहेगी. 90 के दशक के फाइनल में सलमान खान और ऐश्वर्या राय की पहली मुलाकात के दौरान हम दिल दे बिल्कुल सनम की शूटिंग हुई थी. ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री जल्द ही असल जिंदगी में रोमांस में बदल गई और लोगों को ये जोड़ी पसंद आई थी. इस खूबसूरत कपल के फैन कायल हो गए और उनकी प्रेम कहानी उस समय बॉलीवुड में सबसे मशहूर विषयों में से एक बन गई. लेकिन अब सलमान के छोटे भाई सोहेल खान ने बताया कि आखिर क्यों ऐश्वर्या संग प्यार में उनके बड़े भैया को चोट पहुंची थी.

2001 में ब्रेकअप ये वजह आई थी सामने

सलमान और ऐश्वर्या राय की फैयरी टेल में रोमांस के पीछे एक चिंताजनक संबंध भी था. साल 2001 में और फिर कपल ने आधिकारिक तौर पर अलग होने का निर्णय लिया. बाद में, ऐश्वर्या ने फ्रैंक टॉक से बातचीत में सलमान से ब्रेकअप के पीछे की वजह का भी खुलासा किया था. उसमें अभिनेत्री ने बताया था कि उन्होंने इस रिश्ते में वर्बल, इमोशनल और शारीरिक शोषण (physical abuse) के साथ-साथ बेवफाई भी सहन की थी. उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि उनकी शांति और गरिमा को दूर कर दिया गया है.

ऐश्वर्या को लेकर सोहेल खान की नाराजगी भरी प्रतिक्रिया
मीडिया से बातचीत में, सोहेल खान ने इस बात ऐश्वर्या का बिना नाम लिए हिंट दी है कि उन्होंने कभी भी सार्वजनिक रूप से इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया. उन्होंने दावा किया कि उनका परिवार ऐश्वर्या के साथ उनके परिवार जैसा व्यवहार करता था. और सलमान को इस बात से बहुत इनसिक्योर और अपसेट रहते थे कि ऐश्वर्या ने उनके संग रिश्ते को छिपाए रखा था. हालांकि सलमान ने कभी भी सार्वजानिक रूप से अपने अंदर छिपे उस दर्द के बारे में बात नहीं की. लेकिन संगीतकार इस्माइल कोर्ट ने एक बार शेयर किया था कि जब भी उनकी फिल्म का गाना ‘तड़प तड़प’ बजता था तो वो उन्हें परेशान करने वाला था और तब सलमान दर्द से चिल्ला उठे थे. यह उनका दिल का दौरा पड़ने वाली मशीन की याददाश्त थी.

विवेद ओबेरॉय संग भी जुड़ा ऐश्वर्या का नाम
बता दें कि सलमान के बाद ऐश्वर्या का नाम अभिनेता विवेक ओबेरॉय के साथ जुड़ गया था. सोहेल ने यहां तक ​​आरोप लगाया कि विवेक के साथ डेटिंग के दौरान ऐश्वर्या सलमान के संपर्क में रहीं, जिससे और भी ड्रामा हुआ. इतने साल बीत बाद जाने के बावजूद, सलमान-ऐश्वर्या की कहानी बॉलीवुड की सबसे गहरी प्रेम कहानियों में से एक है, जो जुनून, दर्द और लंबे समय तक चलने वाली सार्वजनिक साजिश से भरी हुई है.

homeentertainment

सोहेल खान का खुलासा, ऐश्वर्या की इस बात से परेशान रहते थे सलमान, फिर ब्रेकअप

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment