[ad_1]
Last Updated:
Sohail Khan New Income Source : सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान ने ऐसा कदम उठाया है जिससे वो आने वाले कुछ सालों तक बिना कोई फिल्म किए भी करोड़ों कमाने वाले हैं. न उन्होंने कोई नई फिल्म साइन की है, न कोई रियलिटी…और पढ़ें

सोहेल खान का नया प्लान…(फोटो साभार- file photo)
हाइलाइट्स
- सोहेल खान ने बांद्रा में प्रॉपर्टी किराए पर दी.
- इस डील से सोहेल को 5 साल में ₹10 करोड़ मिलेंगे.
- प्रॉपर्टी से हर महीने ₹16.89 लाख किराया मिलेगा.
नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्टर और सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान ने अब एक्टिंग से आगे बढ़ने का एक ऐसा फैसला लिया है जो उन्हें बिना मेहनत के महीने के लाखों रुपये दिलाएगा. दरअसल, उन्होंने मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में स्थित अपनी कमर्शियल प्रॉपर्टी को किराए पर दे दिया है. ये डील उन्होंने ‘द आयरिश हाउस फूड एंड बेवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड’ नाम की कंपनी के साथ की है. ये लीज डील कुल पांच साल के लिए की गई है, जिसके पहले तीन सालों में उन्हें हर महीने ₹16.89 लाख मिलेंगे, जबकि बाकी दो सालों में किराया बढ़कर ₹17.73 लाख प्रति माह हो जाएगा. इस हिसाब से सोहेल खान आने वाले पांच सालों में अपनी इस एक प्रॉपर्टी से घर बैठे ही 10 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लेंगे.
इस डील की जानकारी रियल एस्टेट प्लेटफॉर्म स्क्वायर यार्ड्स के जरिए सामने आई है. सौदा मार्च 2025 में फाइनल हुआ था, लेकिन इसकी खबर अब सामने आई है. सोहेल की ये दुकान बांद्रा के गैस्पर एन्क्लेव में है, जो एक हाई-प्रोफाइल इलाका माना जाता है. लीज का समझौता कुल 60 महीनों यानी 5 सालों के लिए हुआ है और इसमें ये भी कहा गया है कि जरूरत पड़ने पर इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है. कुल किराया जोड़कर देखें तो सोहेल खान को पूरे पांच सालों में करीब ₹10.34 करोड़ की कमाई होगी. कंपनी ने दुकान लेते समय ₹60 लाख रुपये की सिक्योरिटी डिपॉजिट भी जमा करवाई है.
कितने में खरीदी थी दुकान ?
बात करें इस दुकान की खरीदारी की, तो सोहेल खान ने इसे साल 2009 में खरीदा था. उस समय उन्होंने इस कमर्शियल स्पेस के लिए ₹3.11 करोड़ रुपये खर्च किए थे. ये दुकान लगभग 1,290 स्क्वायर फीट में फैली हुई है और इसके लिए ₹2.67 लाख की स्टांप ड्यूटी भी अदा की गई थी. आज इस प्रॉपर्टी की मार्केट वैल्यू कहीं ज्यादा होगी, लेकिन इसके किराये से ही जो आमदनी हो रही है, वो इस निवेश को पूरी तरह से सफल बनाती है. ये प्रॉपर्टी अब 16 साल पुरानी हो चुकी है, लेकिन अच्छी लोकेशन और मजबूत डील के चलते सोहेल को इससे जबरदस्त रिटर्न मिल रहा है.
एक्टिंग में नहीं मिला बड़ा ब्रेक
सोहेल खान भले ही सलमान और अरबाज खान के छोटे भाई हैं, लेकिन फिल्मी करियर में उन्हें वैसी कामयाबी नहीं मिल सकी जैसी उनके भाइयों को मिली. उन्होंने साल 1997 में फिल्म ‘औजार’ से एक्टिंग की शुरुआत की थी, जिसमें सलमान खान और संजय कपूर लीड रोल में थे. हालांकि, फिल्म ज्यादा नहीं चली और इसके बाद सोहेल ने डायरेक्शन और प्रोडक्शन में हाथ आजमाया. उन्होंने ‘प्यार किया तो डरना क्या’ और ‘हैलो ब्रदर’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया, जो सलमान और अरबाज के साथ बनी थीं.
धीरे-धीरे उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली और अपना पूरा ध्यान प्रोडक्शन पर केंद्रित कर दिया. वो अब ‘सोहेल खान प्रोडक्शन्स’ नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं और कई फिल्में बना चुके हैं. आखिरी बार उन्हें बड़े पर्दे पर सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ में देखा गया था, जबकि इससे पहले वो कबीर खान की सुपरफ्लॉप फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में नजर आए थे. अब सोहेल का फोकस एक्टिंग नहीं बल्कि बिजनेस और फिल्म प्रोडक्शन पर है और रियल एस्टेट में उनकी ताजा डील इस बात का सबूत है कि वो अब कमाई के ज्यादा स्थायी और व्यावहारिक तरीकों की ओर बढ़ रहे हैं.
[ad_2]
Source link