[ad_1]
क्या आपने कभी सोचा है कि, कोई बहन अपनी ही बड़ी बहन को जिंदा जला सकती है? जी हां, ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है अमेरिका के लुईविल से. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.
बहन को जिंदा जलाने की कोशिश
घटना के बाद छोटी बहन एडिसन वहां से भाग गई थी. इस बीच पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी. महीनों की जांच के बाद आखिरकार पुलिस ने 12 सितंबर को उसे गिरफ्तार कर लिया. उस पर आगजनी, घरेलू हिंसा, हत्या की कोशिश और चार अन्य खतरनाक अपराधों के आरोप लगाए गए हैं.
लेकिन गिरफ्तारी से कुछ दिन पहले ही एडिसन के सोशल मीडिया अकाउंट पर कई अजीब और बेपरवाह पोस्ट सामने आए. उसने लिखा था… ‘मैंने अपनी बहन के बिस्तर में आग लगाई थी… मैं कल जेल जा रही हूं.
बहन ने किया बहन का बचाव
भले ही ब्रिया ब्राउन की जान पर बन आई थी, उसने अपनी बहन का बचाव किया. उसने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘वो बुरी इंसान नहीं है. वो मानसिक बीमारी से जूझ रही थी और उसे समझ नहीं था कि वो क्या कर रही है. मेरी बहन बहुत दयालु है, सबका ख्याल रखती है. मैं उससे बहुत प्यार करती हूं और उसके लिए लड़ूंगी.’
पुलिस के मुताबिक, एडिसन ने कई लोगों को मैसेज भेजकर खुद माना कि उसने जानबूझकर अपनी बहन को मारने की कोशिश की थी. उस समय घर में तीन और लोग मौजूद थे, जिनमें एक बच्चा भी शामिल था. वहीं आग से करीब 500 डॉलर का नुकसान हुआ, लेकिन किसी की जान नहीं गई.
मामले की जांच जारी
फिलहाल एडिसन ब्राउन को लुईविल मेट्रो डिपार्टमेंट ऑफ करेक्शन में बंद किया गया है और उसे जमानत नहीं मिली है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
[ad_2]
Source link