Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Meerut Hatyakand News In Hindi: सौरभ की कातिल मुस्कान ने महिला पुलिस से साहिल से बात करने की इच्छा जताई थी. वह कह रही थी कि हम पति–पत्नी हैं और हमने शादी की है. अलग रहने के बावजूद दोनों की मोहब्बत परवान पर है. …और पढ़ें

सौरभ की ‘कातिल’ मुस्कान की बेपनाह मोहब्बत, चादर पर लिखा किसका नाम? जेल वाले भी बोले- गजब प्यार है भाई

सौरभ राजपूत की हत्यारोपित मुस्कान और साहिल.

हाइलाइट्स

  • मुस्कान और साहिल की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी.
  • दोनों ने कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुलाकात की.

मेरठ: मेरठ में हुआ सौरभ कुमार हत्याकांड देश का सबसे क्रूर हत्याकांड बन गया है. मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला ने जिस तरह से सौरभ की हत्या की है उससे पुलिस तक सन्न है. इस हत्याकांड के मामले में सौरभ राजपूत की पत्नी मुस्कान और साहिल शुक्ला जेल की कालकोठरी में बंद हैं. अब इस मामले में एक नया अपडेट सामने आया है. बताया जा रहा है कि कातिल मुस्कान का अपने प्रेमी के प्रति प्यार कम होने का नाम नहीं ले रहा है. मोहब्बत इतनी परवान चढ़ गई है कि जेल में भी एक ही नाम की रट लगाए बैठी है. पहले साथ रहने की इच्छा और अब चादर पर भी साहिल का ही नाम लिख दिया है. जेल वाले भी ये कहने पर मजबूर हो गए हैं कि ये कैसा ही गजब प्यार है.

14 दिन की बढ़ी न्यायिक हिरासत
सूत्रों की माने तो जेल जाने के बाद भी मुस्कान की साहिल के प्रति मोहब्बत कम नहीं हुई है. मेरठ जेल में बंद साहिल और मुस्कान की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए और बढ़ा दी गई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किए जाने के दौरान बुधवार को दोनों की 14 दिन बाद मुलाकात हुई. जैसे ही दोनों ने एकदूसरे को देखा तो बस देखते ही रह गए. दो मिनट तक दोनों एक ही कमरे में साथ रहे. हालांकि दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई. दोनों की नजरें मिलीं और आंखों ही आंखों में बातें हुईं. दोनों बस एकदूसरे को निहारते रहे. मुस्कान इमोशनल होने लगी. साहिल ने मुस्कान से बात करने का प्रयास किया. दोनों एकदूसरे के और करीब आने के लिए आगे बढ़े लेकिन जेल पुलिस ने उन्हें अपनी तरफ खींच लिया.

Saurabh Murder News: साहिल के लिए फिर उमड़ा नानी का प्यार, पहले नमकीन-कपड़े और अब जेल में ले आई ये चीज

जब सीख ली कढ़ाई…
मगर, मुस्कान साहिल के बिना नहीं रह पा रही है. जहां साहिल शुक्ला को खेती के काम में लगाया था. वहीं सौरभ की आरोपी पत्नी को सिलाई कढ़ाई सीखाई जा रही थी. अब मुस्कान कढ़ाई सीख गई है. उसने कढ़ाई सीखने के बाद रंग भरे चादर पर साहिल का नाम लिखा.

साथ रहने को तड़प रहे हत्यारे
गौरतलब है, दोनों को मुलाहिजा बैरक से सामान्य बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है. साहिल को 18ए और मुस्कान को 12बी बैरक में रखा गया है. साहिल और मुस्कान दोनों एक ही बैरक में आने के लिए तड़प रहे हैं. साहिल और मुस्कान ने अधिकारियो से एक ही बैरक में रहने की मांग की थी, लेकिन अधिकारियों ने जेल मैन्युअल का हवाला देकर इस डिमांड को नहीं स्वीकार किया.अधिकारियों ने कहा कि कानून के तहत ऐसा संभव नहीं है.

खूबसूरत थी भांजी, हैंडसम था मामा, दोनों ने बिताई रातें, फिर भी नहीं भरा मन तो कर दिया ये कांड

यह है पूरा मामला
बता दें कि सौरभ हत्याकांड ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. क्योंकि साहिल और सौरभ की पत्नी मुस्कान ने इतनी बर्बरता से हत्या की वारदात को अंजाम दिया था कि, जिसने भी घटना के बारे में सुना वह दंग रह गया. सौरभ के शव के टुकड़े करके ड्रम में डालकर सीमेंट से जमा दिया था. इतना ही नहीं ये दरिंदे हत्या करने के बाद हिमाचल घूमने गए थे. यहां 11 दिन तक जमकर मस्ती की और फिर जब वापस आए तब खौफनाक राज खुला. दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. बता दें कि 19 मार्च से मुस्कान और साहिल चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में बंद हैं.

homeuttar-pradesh

सौरभ की ‘कातिल’ मुस्कान की बेपनाह मोहब्बत, चादर पर लिखा किसका नाम?

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment