Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Meerut Saurabh Murder Case News: अब तक मेरठ के चर्चित केस में केवल तीन-चार नामों का जिक्र था. सौरभ, मुस्कान, साहिल और पीहू. मगर, जब से कसौल में साहिल के जन्मदिन का वीडियो वायरल हुआ है, तब से अब एक और नए शख्स की…और पढ़ें

सौरभ हत्याकांड में एक और नए शख्स की एंट्री! आखिर कौन है वो शंकर? जिसका साहिल-मुस्कान ने मनाया बर्थडे

मेरठ सौरभ हत्याकांड में एक और शख्स की एंट्री?

हाइलाइट्स

  • सौरभ हत्याकांड में शंकर नाम का नया खुलासा.
  • सौरभ की हत्या कर शव के टुकड़े किए.
  • कसौल में साहिल के जन्मदिन का वीडियो वायरल

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. यह ऐसा खौफनाक मामला है, जिसने पुलिस की नींदें उड़ाकर रख दी. हर दिन एक नए रहस्य से पर्दा हट रहा है. इस पूरे मामले में अबतक 4 नाम सामने आ चुके हैं. पत्नी मुस्कान रस्तोगी, जिसने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी. वहीं मुस्कान की बेटी पीहू. मगर अब इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है वो है शंकर का. इस नाम की एंट्री उस समय हुई जब मुस्कान और साहिल सौरभ के शव के टुकड़े-टुकड़े करके अय्याशी करने कसौल गए.

यह है खौफनाक मामला
मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. मुस्कान ने साहिल के साथ मिलकर सौरभ के साथ ऐसा गुनाह कर डाला कि लोगों को मोहब्बत से भरोसा ही उठ जाए. सौरभ की हत्या के बाद उसके शव के 15 टुकड़े किए गए थे. सिर को धड़ से अलग कर, कलाइयों को काटकर नीले ड्रम में रखा गया था. इतना ही नहीं इन टुकड़ों को ड्रम में डालकर सीमेंट से जमा दिया था. हत्या करने के बाद ये दरिंदे हिमाचल घूमने चले गए थे. यहां 11 दिन तक जमकर अय्याशी की. अब साहिल और मुस्कान तो सलाखों के पीछे हैं. इसी बीच नए शख्स की एंट्री हुई है.

आगरा में अकेले रहती थी युवती, पुलिस बोली- तुम्हारी उम्र कितनी हैं? जवाब सुन दरोगा हुआ उदास

11 दिन की अय्याशी का वीडियो
दरअसल, 11 दिन की मटरगश्ती के दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मुस्कान साहिल एक केक के साथ दिख रहे हैं. बताया जा रहा था कि मुस्कान ने साहिल को सरप्राइज देने के लिए केक मंगवाया था. मगर, जब वीडियो सामने आया तो उस केक पर शंकर लिखा हुआ था. ऐसे में सोशल मीडिया पर चर्चाएं शुरू हो गईं कि आखिर शंकर कौन हैं? केक पर शंकर क्यों लिखवाया गया? क्या इस नाम के पीछे कोई गहरा राज छिपा है या मुस्कान साहिल को शंकर के नाम से बुलाती थी.

ड्राइवर बोला- मुझे क्या मतलब
होटल में केक पहुंचाने वाले ड्राइवर ने हाल ही में बहुत कुछ खुलासा किया था. बताया था कि 11 तारीख को मुस्कान ने फोन करके एक केक मंगाया था. रात साढ़े आठ बजे, कसौल के बाजार से एक केक लाया था. मुस्कान ने उसे होटल पहुंचाने को कहा और बताया कि यह रात 12 बजे काटा जाएगा. जब ड्राइवर से पूछा गया कि केक पर शंकर क्यों लिखा था. तो उसने तपाक से कहा कि इससे मुझे क्या, जो बोला कर दिया.

जेल में खूब टीवी देख रहे मुस्कान-साहिल, बैरक में कातिलों के कैसे कट रहे दिन-रात? जानिए सौरभ के हत्यारों के ‘अंदर’ की बात

साहिल का था डरावना कमरा
मगर, सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है मेरठ में साहिल के कमरे में भगवान शिव की तस्वीरें थीं. वह अक्सर चोटी रखता था और तंत्र-मंत्र में रुचि रखता था. ऐसे में शायद मुस्कान प्यार से साहिल को ‘शंकर’ बुलाती हो. जब ये मामला सामने आया था उस समय साहिल के कमरे की डरावनी तस्वीरें सामने आई थीं. मेरठ में साहिल के कमरे की दीवारें किसी रहस्यलोक से कम नहीं थीं. देवी-देवताओं के चित्र, तंत्र-मंत्र के संकेत, और सबसे चौंकाने वाली बात दीवार पर बने दो हाथों में से एक के हाथ में सिगरेट थी, जिसके नीचे लिखा था—पफ..पफ..पास. टेबल पर ऐशट्रे में कई जली हुई सिगरेट्स पड़ी थीं. मगर, सबसे रहस्यमयी चीज थी शिव जी की तस्वीर के पास बना एक पेड़, जिससे एक पिंजरा लटका था और उसके ऊपर ओम लिखा था.

homeuttar-pradesh

सौरभ हत्याकांड में एक और नए शख्स की एंट्री! आखिर कौन है वो शंकर? जिसका….

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment