[ad_1]
Last Updated:
Sourav Ganguly on Shreyas Iyer श्रेयस अय्यर ने IPL में पंजाब किंग्स के लिए 42 गेंदों पर नाबाद 97 रन बनाए. सौरव गांगुली ने उनकी तारीफ की और उन्हें हर फॉर्मेट में खेलने के लिए तैयार बताया.

सौरव गांगुली ने श्रेयस अय्यर की जमकर की तारीफ
हाइलाइट्स
- श्रेयस अय्यर ने IPL में 42 गेंदों पर 97 रन बनाए.
- सौरव गांगुली ने हर फॉर्मेट मौका देने कहा
- अय्यर ने 51 टी20 इंटरनेशनल में 1,104 रन बनाए हैं.
नई दिल्ली. भारतीय टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल करने वाले श्रेयस अय्यर ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के पहले मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए डेब्यू करते हुए बल्ले से धमाल मचाया. उन्होंने गुजरात टाइटंस (GT) के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 42 गेंदों पर नाबाद 97 रन बना डाले. अय्यर ने निडर क्रिकेट खेली और शुभमन गिल की सारी रणनीति बेकार कर दी. पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली उनको भारत के टेस्ट और टी20 टीम में वापस देखना चाहते हैं.
पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष रह चुके दिग्गज सौरव गांगुली ने श्रेयस अय्यर की पंजाब के लिए खेली गई पारी देखने के बाद खास संदेश दिया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा. पिछले 1 साल में श्रेयस अय्यर सबसे ज्यादा सुधार करने वाले बल्लेबाज हैं. अब यह खिलाड़ी हर एक फॉर्मेट में खेलने के लिए तैयार है. यह देखकर बहुत ही अच्छा लगा कि उन्होंने अपने लेंथ बॉल की परेशानी का हल निकाल लिया है.
Shreyas iyer the most improved batsman in last 1 yr .. ready for all formats . Great to see his improvement after a few issues on length @ShreyasIyer15 @bcci
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) March 25, 2025
[ad_2]
Source link