[ad_1]
Last Updated:
IND Vs ENG ODI Match Venue, Live streaming Date: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज 6 से 12 फरवरी के बीच खेली जाएगी. सबकी नजरें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली पर होंग…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज 6 फरवरी से शुरू होगी.
- रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी.
- मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा.
IND Vs ENG ODI Match Venue, Live streaming Date: भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी आखिरी वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार है. 6 फरवरी (गुरुवार) से 12 फरवरी के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत और इंग्लैंड का सामना होगा. सबकी नजरें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बैटर विराट कोहली पर रहेगी. पिछली कुछ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए इन दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. इस मैच से जुड़ी तमाम जानकारी हम आपको बताने जा रहे हैं.
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर टी20 सीरीज में भारत से मिली 4-1 की हार के बाद वनडे में वापसी करना चाहेंगे. मेजबान टीम में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ी 50 ओवर के फॉर्मेट में वापसी करेंगे. मुख्य कोच गौतम गंभीर के लिए भी यह सीरीज अहम होने वाली है. भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद श्रीलंका में केवल तीन वनडे मैच खेले है. यहां टीम को निराशाजनक हार मिली थी.
भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज का कार्यक्रम
भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर खेला जाएघा. दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को कटक जबकि तीसरा और आखिरी मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है.
हेड टू हेड में भारत का पलड़ा भारी
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 107 वनडे खेले गए हैं. इसमें भारतीय टीम ने 58 में जीत हासिल की है जबकि 44 मुकाबले इंग्लैंड के नाम रहे हैं. दो मैच टाई रहा 3 मुकाबला बेनतीजा रहा है.
Varun Chakaravarthy added to India’s squad for ODI series against England.
Details #TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank
— BCCI (@BCCI) February 4, 2025
[ad_2]
Source link