[ad_1]
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
दुकान मालिक संजीव अग्रवाल टीटू ने बताया कि अल्मोड़ा में करीब 400 साल से इन तांबे के बर्तनों को बनाया जा रहा है और अब इन तांबे के बर्तनों की डिमांड उत्तराखंड ही नहीं बल्कि कई राज्यों से आ रही है.
अल्मोड़ा में तांबे के बर्तनों की खरीदारी करने पहुंचे लोग
हाइलाइट्स
- अल्मोड़ा में 400 साल से तांबे के बर्तन बनाए जा रहे हैं
- तांबे के बर्तनों की डिमांड कई राज्यों और विदेशों में है
- तांबे के बर्तन ₹1300 प्रति किलो की दर से बिक रहे हैं
अल्मोड़ा. उत्तराखंड की सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा को ताम्र नगरी के नाम से भी जाना जाता है. यहां पर बनने वाले तांबे के बर्तन आज उत्तराखंड ही नहीं बल्कि कई राज्यों तक इनकी डिमांड रहती है. अल्मोड़ा में टम्टा मोहल्ले में तांबे के बर्तनों को तैयार किया जाता है जिन्हें यहां के कारीगर आज भी बनाते हुए आपको नजर आ जाते हैं. अल्मोड़ा की बाजार में अब तांबे के विभिन्न तरीके के बर्तन आपको देखने को मिलते हैं जिसमें लोटा, गिलास, और बोतल फिल्टर आदि चीज़ इसमें आपको देखने को मिलती है. अल्मोड़ा की बाजार में इन तांबे के बर्तनों को खरीदने के लिए लोग काफी संख्या में पहुंचते भी हैं. साथ ही इन्हें अन्य जगह में भी भिजवाते और यहां से लेकर भी जाते हैं.
दुकान मालिक संजीव अग्रवाल टीटू ने बताया कि अल्मोड़ा में तांबे के बर्तनों का कार्य करीब 400 साल पहले से हो रहा है. अल्मोड़ा के कारीगर आज भी तांबे के बर्तनों को बनाने का कार्य कर रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र के साथ आप तांबे के बर्तनों के डिमांड अन्य राज्यों में भी हो रही है. कोरोना के बाद से तांबे के बर्तनों की डिमांड काफी बड़ी है. उन्हें संभावना लगती है कि आने वाले समय में तांबे के बर्तनों का कारोबार और भी तेजी से बढ़ेगा. उनकी दुकान में भी काफी संख्या में लोग आकर इन तांबे के बर्तनों को खरीद रहे हैं. इसके अलावा लोग फोन करके भी इन बर्तनों को मंगवा रहे हैं खासतौर से जो उत्तराखंड से बाहर राज्यों में बसे हैं वह इन्हें मंगवाते हैं और उनके द्वारा इन बर्तनों को पार्सल कर उन्हें भिजवाया जाता है. वर्तमान में तांबे की कीमत ₹1300 किलो है.
उत्तराखंड के साथ विदेशों तक है इनकी डिमांड
राज्य ही नहीं बल्कि विदेशों में रह रहे लोग भी इन बर्तनों को मंगवा रहे हैं. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पांडिचेरी, के साथ विदेश में भी उनकी डिमांड है जिसमें इटली, अमेरिका, इंग्लैंड मैं रह रहे लोग इन्हें मंगवा रहे हैं. उन्होंने बताया कि होटल और रिसॉर्ट में भी तांबे के बर्तनों का प्रयोग किया जा रहा है.
Almora,Uttarakhand
January 28, 2025, 11:40 IST
[ad_2]
Source link