[ad_1]
नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने धमाकेदार प्रदर्शन कर इसे 3-0 से अपने नाम किया. तीसरे और आखिरी मुकाबले को जीतकर पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को उसकी धरती पर पहली बार वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर इतिहास रच दिया. टॉस जीतकर मेजबान टीम ने पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. सैम अयूब ने 105 रन की शानदार पारी खेली जबकि डेब्यू करने वाले सूफियान मोकिम ने 4 विकेट लिए. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने भी अर्धशतक जड़े जिससे पाकिस्तान ने 308/9 का स्कोर बनाया. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 271 रन पर ऑल आउट हो गई. हेनरिक क्लासेन ने 81 रनों की तेज पारी खेली, लेकिन उनकी कोशिश टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाई.
जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया यह तीसरा वनडे कुछ लोगों के लिए यादगार साबित हुआ. एक महिला ने स्टेडियम में बच्चे को जन्म दिया तो दूसरा एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया. मैच के दौरान स्टेडियम के मेडिकल रूम में एक बच्चे का जन्म हुआ. स्क्रीन पर संदेश आया, “श्री और श्रीमती राबेंग को उनके बेटे के जन्म की बधाई.” यह खास पल न सिर्फ दर्शकों के लिए भावुक करने वाला था, बल्कि वांडरर्स स्टेडियम की यादों में भी हमेशा के लिए दर्ज हो गया.
वहीं दूसरा प्यारा पल देखने को मिला दर्शक दीर्घा से जहां एक युवक सबके सामने गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया. घुटनों पर बैठकर अपनी गर्लफ्रेंड को अंगूठी पहनाने के इस सीन पर स्टेडियम तालियों और जयकारों से गूंज उठा. यह प्यार भरा पल मैच का हाईलाइट बन गया, जिसे साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया.
यह मैच पाकिस्तानी आवाम के साथ साथ साउथ अफ्रीका के ये दो परिवारों के लिए भी यादगार बन गया क्यों एक तरफ पाकिस्तान दक्षिण अफ्रीका को उसकी धरती पर पहली बार वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर इतिहास रच दिया वहीं यह दो प्यार भरा पल सभी लोगों का दिल जीत लिया.
Tags: Cricket South Africa, Pakistan cricket team, Pakistan vs South Africa
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 10:46 IST
[ad_2]
Source link