[ad_1]
Last Updated:
Why Was Brendan Taylor Banned: जिम्बाब्वे के अनुभवी बल्लेबाज ब्रैडन टेलर को भारत बुलाकर कुछ लोगों ने अपने जाल में फंसाया. पहले नशा कराया और फिर वीडियो बनाकर ब्लैकमैल कर स्पॉट फिक्सिंग करने के लिए तैयार किया.

ब्रेंडन टेलर को क्यों प्रतिबंधित किया गया था?
जनवरी 2022 में 39 साल के टेलर ने ड्रग और शराब की लत को स्वीकार किया था और यह भी खुलासा किया था कि एक भारतीय बिजनेसमैन ने उन्हें स्पॉट-फिक्सिंग के लिए संपर्क किया था. टेलर ने दावा किया था कि वह अक्टूबर 2019 में बिजनेसमैन के बुलाने पर भारत गए थे. ये एक नई टी20 प्रतियोगिता के लॉन्च के बहाने था. उन्होंने उस व्यक्ति और उसके सहयोगियों के साथ एक डिनर किया जहां कोकीन की पेशकश की जिसे उन्होंने “मूर्खतापूर्वक” स्वीकार कर लिया.
जिम्बाब्वे के अनुबवी बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर बैन के बाद वापसी करने के लिए तैयार हैं
मैंने एक ऐसी स्थिति में खुद को फंसा लिया था जिसने मेरी जिंदगी को हमेशा के लिए बदल दिया. मुझे 15,000 अमेरिकी डॉलर दिए गए थे और कहा गया कि यह अब स्पॉट-फिक्सिंग के लिए ‘डिपॉजिट’ है. ‘काम’ पूरा होने के बाद और 20,000 अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया जाएगा. मैंने पैसे ले लिए ताकि मैं भारत से निकल सकूं. मुझे उस समय कोई और विकल्प नहीं दिखा क्योंकि ‘ना’ कहना साफ तौर से कोई विकल्प नहीं था. मुझे बस वहां से निकलना था.”
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें
[ad_2]
Source link