Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

आप अपने स्मार्टफोन से DSLR कैमरे जैसी शानदार फोटो खींच सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इन 8 आसान टिप्स को फॉलो करना होगा. इन टिप्स के इस्तेमाल से आपकी फोटो भी शानदार आएगी.

स्मार्टफोन से खींचें DSLR जैसी शानदार फोटो, इन 8 आसान टिप्स से बनाएं हर क्लिक परफेक्ट 

स्मार्टफोन से खींचें DSLR जैसी शानदार फोटो, इन 8 आसान टिप्स से बनाएं हर क्लिक पर

रामपुर: स्मार्टफोन आज हर किसी की जरूरत बन चुका है और इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल फोटोग्राफी के लिए होता है, लेकिन हर किसी के पास नया और महंगा फोन नहीं होता. अगर आप भी अपने पुराने स्मार्टफोन से बेहतरीन और प्रोफेशनल फोटो खींचना चाहते हैं, तो कुछ आसान टिप्स को अपनाकर आप ऐसा कर सकते हैं. इन टिप्स की मदद से आपकी तस्वीरें न सिर्फ साफ और खूबसूरत दिखेंगी, बल्कि देखने वाले भी आपकी फोटोग्राफी की तारीफ करेंगे.

लेंस को साफ रखना है जरूरी

अक्सर हमारे फोन के कैमरे का लेंस गंदा हो जाता है और इस वजह से फोटो धुंधली आती है. फोटो खींचने से पहले कैमरे के लेंस को मुलायम कपड़े से साफ कर लें. यह एक आसान लेकिन असरदार तरीका है, जिससे फोटो की क्वालिटी तुरंत बेहतर हो जाती है.

ग्रिड लाइन का सही इस्तेमाल करें

स्मार्टफोन के कैमरा सेटिंग्स में ग्रिड लाइन का ऑप्शन होता है. इसे ऑन करके आप फोटो का एंगल और फ्रेम सही तरीके से सेट कर सकते हैं. ग्रिड लाइन का इस्तेमाल करने से तस्वीरों में प्रोफेशनल टच आता है.

स्थिर फोटो के लिए ट्राइपॉड का सहारा लें

अगर फोटो खींचते वक्त हाथ कांपते हैं और फोटो ब्लर हो जाती है, तो ट्राइपॉड का इस्तेमाल करें. यह आपके फोन को स्थिर रखता है और हर फोटो को शार्प और क्लियर बनाता है.

प्राकृतिक रोशनी का फायदा उठाएं

बेहतरीन फोटो खींचने के लिए प्राकृतिक रोशनी सबसे अच्छा विकल्प है. कोशिश करें कि फोटो दिन की रोशनी में लें, खासकर सुबह या शाम के वक्त. सूर्य की नरम रोशनी फोटो को शानदार लुक देती है.

हाई रेजोल्यूशन सेटिंग चुनें

अपने स्मार्टफोन के कैमरे की सेटिंग में जाकर हाई रेजोल्यूशन मोड ऑन करें. इससे फोटो के डिटेल्स बेहतर आते हैं और तस्वीरें ज्यादा आकर्षक लगती हैं.

नाइट मोड का इस्तेमाल करें

अगर आप कम रोशनी में फोटो खींच रहे हैं, तो नाइट मोड का उपयोग करें. यह फीचर फोटो की ब्राइटनेस और शार्पनेस को सुधारता है, जिससे तस्वीरें साफ और खूबसूरत दिखती हैं.

एडिटिंग से तस्वीरों को सुधारें

फोटो खींचने के बाद हल्की-फुल्की एडिटिंग करें. ब्राइटनेस, कॉन्ट्रास्ट और सैचुरेशन एडजस्ट करने से तस्वीरें और बेहतर दिखने लगती हैं. इन आसान टिप्स को अपनाकर आप अपने पुराने फोन से भी DSLR जैसी क्वालिटी की फोटो खींच सकते हैं. अब अपनी फोटोग्राफी का जादू चलाइए और हर तस्वीर को खास बनाइए.

homemobile-tech

स्मार्टफोन से खींचें DSLR जैसी शानदार फोटो, इन 8 आसान टिप्स से बनाएं हर क्लिक परफेक्ट 

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment