[ad_1]
मेलबर्न.बडी पुरानी कहावत है कि अपने मुँह मियां मिठ्टू बनना यानि काम हो ना हो अपनी तारीफ़ करते रहना , टीम इंडिया के पास भी एक ऐसा खिलाड़ी है जो मियां जी के नाम से जाने जाते हैं और अपने मुँह के मिठ्ठू भी है .. नाम मोहम्मद सिराज काम विकेट लेना और बुमराह को सहारा देने का है पर वो काम कुछ और ही कर रहे हैं .
सिराज विकेट लेने के नाम पर ज़ीरो , रन लुटाने में हीरो और बुमराह का बोझ बांटने के बजाए भार बढ़ाए जा रहे है . मेलबर्न भी इससे अछूता नहीं रहा .जो काम सिराज का एडीलेड और ब्रिसबेन में अधूरा रह गया वो काम मियां जी ने मेलबर्न में पूरा कर दिया .
मेलबर्न में सिराज की सेंचुरी !
बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 474 रन बनाए जिसमें जितना योगदान स्टीव स्मिथ का था उतना ही योगदान सिराज का भी रहा . स्मिथ ने रन बनाकर शतक लगाया तो सिराज ने रन लुटाकर . मेलबर्न में सभी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने सिराज की जमकर कुटाई की. सिराज ने 23 ओवर में 122 रन लुटाए और कोई विकेट नहीं ले पाए. सिराज का इकॉनमी 5.3 का रहा. इससे पहले सिराज ने ऐडीलेड में 98 रन दिए और फिर ब्रिसबेन में 97 रन लुटाए यानि दो मैदानों पर शतक ना बनाने का जो मलाल था वो मेलबर्न में मियां जी ने पूरा कर लिया .
टीम इंडिया के लिए बोझ बने सिराज
शमी के चोटिल होने के बाद मोहम्मद सिराज को टीम मैनेजमेंट बुमराह के पार्टनर के तौर पर देख रही थी पर इस ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर उनकी कलई खुल गई या यू कहें फैंस की आँखें खुल गई . सिराज ने 36 टेस्ट की 64 पारियों में से 22 बार वो कोई विकेट नहीं ले पाए है. पिछली 24 पारियों में वो कुल 27 विकेट ले पाएँ है .इस ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर सिराज ने अब तक 33.3 की औसत से सिर्फ़ 13 विकेट लिए हैं . एक तरफ़ जहां भारतीय टीम मैनेजमेंट बल्लेबाज़ों के फार्म से नहीं उबर पा रही वहीं सिराज की असफलता ने एक नई मुसीबत सामने ला कर खड़ी कर दी है .
Tags: Boxing Day Test, India vs Australia, India vs Australia Melbourne Test, Jasprit Bumrah, Mohammad Siraj, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 09:33 IST
[ad_2]
Source link