Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

स्मृति मंधाना ने फिर ठोकी फिफ्टी, कप्तान ने मेहनत पर फेरा पानी, दूसरे टी20 में हारी टीम इंडिया

नई दिल्ली. भारतीय महिला टीम और वेस्टइंडीज (Ind w vs WI w) के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. स्मृति मंधाना ने एक बार फिर अर्धशतकीय पारी खेली. लेकिन इस बार टीम नहीं जीत सकी. वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ने 85 रन बनाकर भारत से जीत छीन ली. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो उनके लिए कारगर साबित हुआ.

स्मृति मंधाना (62) की सीरीज में लगातार दूसरी अर्धशतकीय पारी और रिचा घोष (32) की आक्रामक बल्लेबाजी से भारत ने मंगलवार को यहां वेस्टइंडीज महिला टीम के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नौ विकेट पर 159 रन बनाये. मंधाना ने 14वें ओवर तक एक छोर संभाले रखा तो वहीं उनके आउट होने के बाद रिचा ने 17 गेंद की अपनी आक्रामक पारी में छह चौके जड़ें जिससे भरत 150 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रहा.

4 ओवर में 4 विकेट… घातक गेंदबाजी कर रहा था बॉलर, अचानक होने लगी बारिश, मैच हुआ रद्द, पूरी मेहनत पर फिरा पानी

जेमिमा रोड्रिग्स 15 गेंद की पारी में दो चौके की मदद से 13 रन बनाने के बाद हेली मैथ्यूज (36 रन पर दो विकेट) की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गयी. डेब्यू कर रही राघवी बिष्ट प्रभावित करने में नाकाम रही और महज पांच रन बनाकर एफी फ्लेचर (28 रन पर दो विकेट) का शिकार बन गयी. दीप्ति शर्मा (17) ने कुछ अच्छे शॉट लगाये लेकिन रिचा के साथ गफलत का शिकार होकर रन आउट हो गयी. डॉटिन ने भारतीय पारी की शुरुआत में सलामी बल्लेबाज उमा छेत्री को 4 रन पर को चलता किया. उन्होंने रिचा घोष को भी चलता किया और टीम की खराब फील्डिंग के बीच कुछ शानदार बचाव किये. उन्होंने बाउंड्री के पास छलांग लगाकर छह रन के लिए जा रही गेंद को रोकने के बाद राधा यादव (सात) का कमाल का कैच लपका.

कप्तान ने खेली बेहतरीन पारी
वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ने इस मुकाबले में शानदार पारी खेली. उन्होंने 47 गेंदों में कुल 85 रन की पारी खेली. उनकी पारी में 17 चौके भी शामिल थे. कप्तान के अलावा कीना जोसेफ और शीमेन कैम्पबेले ने क्रमश: 38 और 29 रन की पारी खेली. तीन मैचों की टी20 सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है.

Tags: India vs west indies, Smriti mandhana

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment