[ad_1]
Last Updated:
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने अपनी शादी की पहली सालगिरह स्विट्जरलैंड में मनाई. उनकी रोमांटिक छुट्टी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही हैं. राधिका और अनंत इस दौरान बेहद ही कूल और कंफर्टेबल लुक में नजर आ…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- अनंत और राधिका ने स्विट्जरलैंड में सालगिरह मनाई.
- तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही हैं.
- दोनों स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक में नजर आए.
इंस्टाग्राम पर एक फैन पेज ने 20 जुलाई को उनकी यात्रा के कुछ अनमोल पलों को कैद करते हुए एक शॉर्ट वीडियो कैप्चर कर पोस्ट किया. इन तस्वीरों में राधिका मर्चेंट और अनंत अबानी एक साथ कुछ अनमोल और यादगर पल बिताते दिख रहे हैं. तस्वीरों को देखकर यही लग रहा है कि ये खूबसूरत कपल स्विट्जरलैंड की दिलकश वादियों का आनंद ले रहे हैं. कुछ तस्वीरों में फैन्स के साथ भी पोज़ देते नजर आए. इस कैजुअल आउटिंग्स के दौरान कपल सेल्फी लेते दिखे. यॉट पर आराम करते दिखे. इस दौरान वे दोनों ही बेहद स्टाइलिश नजर आए.
राधिका मर्चेंट इस ट्रिप में बेहद ही सिंपल और कैजुअल नजर आईं. एक तस्वीर में राधिका क्रीम कलर के को-ऑर्ड सेट में बेहद ही सुंदर नजर आईं. घूमने-फिरने के लिए राधिका का ये ड्रेस काफी कंफर्टेबल है. इसके अलावा, वे एक पेपलम-स्टाइल स्लीवलेस टॉप में भी दिखीं, जिसमें फ्रंट बटन, स्प्लिट मैंडरिन कॉलर और कमर को उभारने वाला स्ट्रक्चर्ड बेल्ट था. उन्होंने इसे मैचिंग शॉर्ट्स, ग्रे स्नीकर्स, लैवेंडर रंग के मोजे, इयररिंग्स और एक स्टाइलिश हैंडबैग के साथ इसे कैरी किया. उनकी स्लीक पोनीटेल और बिना मेकअप वाले ग्लो ने पूरे लुक को कॉम्प्लीमेंट किया.
View this post on Instagram
[ad_2]
Source link