[ad_1]
Last Updated:
Kapil Sharma Transformation: कपिल शर्मा का नया फिट लुक वायरल हुआ, जिससे फैंस हैरान हैं. कपिल ने वजन घटाया और मुंबई एयरपोर्ट पर स्टाइलिश लुक में दिखे. फैंस उनकी फिटनेस के राज जानना चाहते हैं.

कपिल शर्मा का नया अवतार देख फैंस शॉक्ड हैं.
हाइलाइट्स
- कपिल शर्मा का नया फिट लुक वायरल हुआ.
- मुंबई एयरपोर्ट पर कपिल का स्टाइलिश लुक दिखा.
- फैंस कपिल की फिटनेस का राज जानना चाहते हैं.
नई दिल्ली. मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद वो सुर्खियों में हैं. हट्टे-कट्टे कपिल शर्मा एक दम दुबले-पतले नजर आए, उनको देखने के बाद फैंस शॉक्ड हो गए. वीडियो में वो काफी पतले और फिट नजर आ रहे हैं. उनका नया अवतार देख फैंस उनसे सवाल कर रहे हैं. कपिल शर्मा का ये नया लुक देख फैंस इसलिए भी शॉक्ड हैं, क्योंकि ये लुक करण जौहर के लुक के कुछ दिनों के बाद ही सामने आया है.
कपिल शर्मा को हाल ही में बुधवार (9 अप्रैल) को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया. यहां उन्हें जिसने भी देखा वो हैरान रह गया. कपिल का वेट काफी काफी कम नजर आ रहा था, जिससे फैंस हैरान रह गए. कपिल के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए, जिसमें कई लोग उनके नए लुक को देखकर चौंक गए.
कैसे हुआ ये चमत्कार
सोशल मीडिया पर लोग ये नहीं जानना चाह रहे थे कि वो कहां घूमने जा रहे हैं, लोग ये जानने चाह रहे थे कि आखिर ये चमत्कार कैसे हुआ और उन्होंने वजन कैसे घटाया. मुंबई एयरपोर्ट पर वह स्टाइलिश टील को-ऑर्ड सेट पहने देखे गए.
नेटिजंस कर रहे हैं कॉमेंट
सोशल मीडिया यूजर्स काफी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ ने सोचा कि क्या कॉमेडियन ने ओजेम्पिक जैसी लोकप्रिय वजन घटाने की दवाओं का उपयोग किया है. एक यूजर ने लिखा- ‘कितना ज्यादा वजन घटा लिया है कपिल शर्मा ने’, एक अन्य ने लिखा, ‘वो बीमार लग रहे हैं.’ ऐसे कई लोग थे, जिन्होंने ओजेपमिक के इस्तेमाल पर डाउट किया और पूछा- ओजेम्पिक या जिम? एक यूजर ने लिखा- ये ओजेम्पिक ले रहा है. एक ने लिखा- ओजेम्पिक के कारण से पूरा बॉलीवोड पतला हो गया है.
[ad_2]
Source link