[ad_1]
Last Updated:
Cricketer Love Story: सबसे यूनिक भारत के पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल की जोड़ी है. जिन्होंने अपने से 28 साल की छोटी महिला से शादी कर ली थी. सबसे अलग बात है कि उन्होंने पहली वाइफ से मंजूरी लेकर शादी रचाई थी.

अनोखी है इस क्रिकेटर की जोड़ी.
हाइलाइट्स
- अरुण लाल ने 28 साल छोटी महिला से शादी की थी.
- अरुण ने पहली वाइफ की मंजूरी से दूसरी शादी की.
- अरुण ने बंगाल की टीम के कोचिंग पद से इस्तीफा दिया था.
नई दिल्ली. खेल जगत में कई सारी अनोखी जोड़ियां हैं. लेकिन इसमें सबसे यूनिक भारत के पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल (Arun Lal Wife) की जोड़ी है. जिन्होंने अपने से 28 साल की छोटी महिला से शादी कर ली थी. सबसे अलग बात है कि वह पहले से ही शादीशुदा थे लेकिन तलाक लेकर उन्होंने दूसरी शादी की थी. पहली वाइफ ने उन्हें दूसरी शादी के लिए परमिशन भी दे दी थी. आइए जानते हैं अरुण की मजेदार लव स्टोरी के बारे में.
अरुण लाल बुलबुल साहा को पहले ही जानते थे और दोनों एक दूसरे को पसंद भी करते थे. जब अरुण का तलाक हुआ तो वह अकेले हो चुके थे ऐसे में उन्होंनें दूसरी शादी करने की सोची. बुलबुल उनकी दोस्त थी और उन्होंने बुलबुल को शादी का प्रपोजल भेज दिया. बुलबुल ने भी इसके लिए मना नहीं किया और वह राजी हो गई थी. जब अरुण ने बुलबुल से शादी की थी तो वह 67 साल के थे और बुलबुल उनसे 28 साल छोटी थी.
कभी इमरान हाशमी के साथ दिए थे किसिंग सीन, अब है भारतीय क्रिकेटर की वाइफ, दिलचस्प लव स्टोरी
कहा जाता है कि अरुण हनीमून मनाने के लिए कहीं दूर जाना चाहते थे. लेकिन उन्हें समय नहीं मिल पा रहा था. समय निकालने के लिए उन्होंने अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्या का हवाला दिया और उन्होंने बंगाल क्रिकेट टीम की कोचिंग पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा था कि यह 24 घंटे की नौकरी है अब मैं इसे नहीं कर सकता. बुलबुल ने अपने रिलेशनशिप के बारे में कहा था कि अरुण के साथ उनका प्यार पहली नजर का नहीं था. वह कॉमन फ्रेड्स के जरिए एक दूसरे को जानने लगे थे.
वेस्टइंडीज से लौटा दिग्गज, पहुंचा महान क्रिकेटर के घर, गावस्कर की बहन को किया पसंद, फिर की शादी
अरुण लाल ने भारत के लिए बहुत ज्यादा मैचों में हिस्सा नहीं लिया था. उन्होंने 16 टेस्ट और 13 वनडे मुकाबले खेले थे. टेस्ट में उनके नाम 729 रन और वनडे में सिर्फ 122 रन थे. 93 रन उनका टेस्ट में उच्चतम स्कोर था. ऐसे में उन्हें फ्लॉप क्रिकेटर कहना गलत नहीं होगा. अरुण का करियर बहुत लंबा नहीं चल सका था. उन्होंने 1989 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 04, 2025, 13:48 IST
[ad_2]
Source link