Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

करिश्मा और संजय कपूर ने साल 2003 में बड़ी धूमधाम से शादी की थी.दोनों की शादी में बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की थी. लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही उनके बीच सब कुछ ठीक नहीं था. बहुत से लोग नहीं जानते होंगे कि इ…और पढ़ें

‘हनीमून पर उसने मेरी बोली लगाई थी’, 50 साल की एक्ट्रेस ने जब किया था खुलासा, फिर बनी थी दो बच्चों की मां

हमेशा डिमांड में रही है ये एक्ट्रेस

हाइलाइट्स

  • करिश्मा कपूर ने संजय कपूर से 2003 में शादी की थी.
  • हनीमून पर संजय ने करिश्मा की बोली लगाई थी.
  • करिश्मा ने 10 साल तक शादी बचाने की कोशिश की.

नई दिल्ली. जाने माने उद्योगपति संजय कपूर का 53 साल की उम्र में निधन हो गया. कहा जा रहा है कि संजय की पोलो खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है. संजय करिश्मा कपूर के पूर्व पति थे. करिश्मा से तलाक के बाद, उन्होंने प्रिया सचदेव से शादी की. लेकिन करिश्मा ने दस साल तक इस शादी में रहने के बाद कई अहम खुलासे किए थे.

संजय और करिश्मा की शादी 2003 में सुर्खियों में रही थी. संजय से शादी करने से पहले, करिश्मा का रिश्ता अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन के साथ था. दोनों की शादी की खबरें भी थीं, लेकिन 2003 में करिश्मा ने संजय से शादी करके सभी को चौंका दिया था. लेकिन उनकी ये शादी भी ज्यादा समय नहीं चल सकी, हालांकि उन्होंने इसे चलाने के लिए काफी दुख भी झेला था.

हनीमून पर पति ने लगाई थी बोली

करिश्मा और संजय के तलाक का कारण करिश्मा और संजय की शादी के बाद से ही उनके बीच सब कुछ ठीक नहीं था. बहुत से लोग नहीं जानते होंगे, लेकिन करिश्मा से शादी करने से पहले संजय की एक और शादी हो चुकी थी, और करिश्मा के साथ उनकी शादी उनकी दूसरी औपचारिक शादी थी., शादी के तुरंत बाद, जब वे हनीमून पर गए, तो उनके पति संजय ने उनसे अपने दोस्तों के साथ सोने तक की बात कह दी थी. ये खुलासा खुद करिश्मा कपूर ने किया था.

करिश्मा ने इस शादी को बचाने की बहुत कोशिश की थी.

बिगड़ते जा रहे थे करिश्मा-संजय के हालांत

वायरलएना टॉक डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, करिश्मा कपूर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था, ‘जब हम हनीमून पर थे, संजय ने मेरे दोस्तों के साथ मेरी कीमत लगाई थी. उन्होंने मुझे अपने दोस्तों के साथ रात बिताने के लिए मजबूर किया. संजय मुझे बहुत मारते थे और मैं अपने चेहरे पर मेकअप लगाकर चोटों को छुपाती थी. जब हालात बेकाबू हो गए, तो मेरे पास पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के अलावा कोई ऑप्शन हीं नहीं बचा था.. समय के साथ, करिश्मा को एहसास हुआ कि संजय ने उनसे शादी सिर्फ इसलिए की थी क्योंकि वह उस समय की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक थीं. करिश्मा ने ये भी कहा कि पॉपुलैरिटी के लिए उन्होंने एक्ट्रेस से शादी की थी.

बता दें कि करिश्मा 90 की दशक की वो एक्ट्रेस थी, जो उस दौर में हिट की गारंटी बनी हुई थी. हीरो नंबर वन, राजा हिंदुस्तानी जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में नजर आ चुकीं करिश्मा ने खुलासा किया कि काफी कुछ सहने के बाद भी उन्होंने दस साल तक इस शादी को बचाकर रखा था. इतना ही नहीं इस शादी से उनके 2 बच्चे समायरा कपूर और कियान राज कपूर भी हैं.इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि करिश्मा ने ये सब होने के बाद भी इस शादी को बचाए रखा, उन्होंने दो बच्चों को भी जन्म दिया.

homeentertainment

‘हनीमून पर उसने मेरी बोली लगाई थी’, 50 साल की एक्ट्रेस ने जब किया था खुलासा

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment