Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Honeymoon mistakes to avoid: आजकल लोग हनीमून शब्द से ही डरने लगे हैं. जिनकी शादी हाल ही में हुई है, वे भी हनीमून जाने से कतराने लगे हैं, खासकर पुरुष वर्ग. अभी राजा रघुवंशी-सोनम रघुवंशी हनीमून कांड को लेकर लोगों के मन में बैठा खौफ कम नहीं हुआ था कि एक नया हनीमून कांड सुर्खियां बटोर रहा है. देवरिया की खुशबू और गोरखपुर के शंकर ने परिवार की रजामंदी के खिलाफ जाकर शादी की थी. शादी के बाद दोनों झारखंड हनीमून पर गए, लेकिन शंकर ने वापस लौटते समय खुशबू को ट्रेन से धक्का दे दिया. ये सभी घटनाएं दिल को झकझोर कर रख देती हैं.

हर न्यूली मैरिड कपल शादी के बाद हनीमून पर जाने की प्लानिंग करता है. किस टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर जाना सही होगा, बेस्ट टाइम क्या है, कौन सा होटल ठहरने के लिए सेफ है आदि. एक बात याद रखें कि राजा रघुवंशी जैसी घटनाएं सभी के साथ नहीं होती हैं. जरूरी नहीं कि आपने जिससे शादी की है, वो भी सोनम रघुवंशी, शंकर जैसी घटिया सोच वाले हों. हां, बावजूद इसके आपको हनीमून पर जाने से पहले कुछ सावधानियां, सेफ्टी टिप्स को ध्यान में जरूर रखना चाहिए. आप पहली बार शादी के बाद किसी ऐसे अनजान जगह पर जा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए ताकि आपके साथ कोई अनहोनी न हो जाए. आप किसी बुरे लोग की चंगुल में न फंस जाएं, ठगी के शिकार न हो जाएं.

हनीमून पर जाने से पहले रखें ये बातें याद

– कुछ बातों का ध्यान रखकर आप हनीमून पर अनजाने में की जाने वाली गलतियों से बच सकते हैं. सबसे पहली और महत्वपूर्ण बात ये है कि आप उस टूरिस्ट डेस्टिनेशन, हिल स्टेशन को चुनें जहां जाने का बेस्ट समय हो. क्योंकि, आप बारिश के मौसम में कहीं जाते हैं तो आपके साथ कोई भी अनहोनी हो सकती है. लैंड स्लाइड, बाढ़, बारिश जैसी समस्याओं से सामना होगा. आप बुरी तरह से फंस सकते हैं.

– एक-दूसरे की पसंद का भी ख्याल रखना चाहिए. यदि आप समुद्र देखना चाहते हैं और पत्नी को पहाड़-पर्वत देखना है तो मिलकर डेस्टिनेशन तय करें. बेहतर है कि वहां जाएं जो आप दोनों का ही फेवरेट हो.

– हनीमून का मतलब होता है कि आप दोनों एक-दूसरे के साथ वक्त बिताएं ना कि मोबाइल पर बैठकर सोशल मीडिया पर रील्स स्क्रॉल करें. अपने फोटो अपलोड करना शुरू कर दें. ये सब काम आप वापस जाकर भी कर सकते हैं. हर चीज की जानकारी देना भी सही नहीं है. ये आपके दुश्मनों को सभी जानकारी देता है कि आप कहां हैं. ऐसी गलती कभी भ न करें.

-हनीमून पर जाने से पहले अच्छी तरह से होटल की जानकारी लें. कीमत से लेकर सेफ्टी, सुविधाएं,हर चीजें पूछें. होटल के कमरे में घुसते ही कुछ चीजों को गौर से चेक करें जैसे फोटो फ्रेम, टीवी, बाथरूम मिरर, बेड के नीचे. इन जगहों पर कई बार कैमरे भी फिट होते हैं, जो आपकी सभी चीजों, एक्टिविटीज पर आंखें गड़ाए रहते हैं.

-यदि आपको कोई पास्ट है, कोई एक्स-गर्लफ्रेंड, एक्स-बॉयफ्रेंड हो तो उसके बारे में बातें न करें. इससे आप दोनों का ही मूड खराब होगा. आपकी नई-नई शादी हुई है, इसलिए एक-दूसरे को अब तक अच्छी तरह से नहीं जाने-समझें हैं. आपकी कौन सी बात कब बुरी लग जाए क्या पता. वैसे भी पुराने बीते रिश्ते की बातें करके अपने आज और आने वाले कल को क्यों खराब करना.

– यदि आप हनीमून पर जाएं तो अपने परिवार, दोस्तों से पूरी तरह से ना कट जाएं. आप उन्हें बीच-बीच में कुछ ही देर के लिए कॉल कर लें, ताकि आप सही तरीके से हैं या नहीं, उन्हें ये पता चलता रहे. आप कब, कहां जाने वाले हैं, ये मैसेज कर दें. होटल का नाम क्या है, बता दें.

-आजकल जिस तरह के मामले सामने आने लगे हैं, उसमें ये सलाह मानना बेहद जरूरी है. 1 मिनट के लिए ही सही, अपने फैमिली को जरूर टेक्स्ट, फोन कॉल करें. अपने लोकेशन की जानकारी आप अपने घर वालों को भी दे सकते हैं. इस तरह से वे और आप भी बेफिक्र होकर हनीमून एंजॉय कर सकेंगे.

– जिस भी होटल या रिसॉर्ट में रुकने की प्लानिंग कर रहे हैं,वहां की रेटिंग, रिव्यू जरूर पढ़ लें. दूर-दराज अनजान जगह जाने से बचें. सुबह घूमने निकलें तो शाम होते-होते वापस लौट आएं. खासकर तब,जब आप किसी ऐसे टूरिस्ट प्लेस पर जा रहे हैं जहां कम भीड़भाड़ हो. मेन टाउन या हिल स्टेशन से बहुत दूर हो.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment