Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Aamir Khan Next Movie: मेघालय हनीमून मर्डर केस की भयावहता ने लोगों की आत्मा को झकझोर कर रख दिया था. आमिर खान भी केस को करीब से फॉलो कर रहे हैं. अब खबर आ रही है कि वे राजा रघुवंशी मर्डर केस पर फिल्म बनाने जा रहे…और पढ़ें

हनीमून मर्डर पर फिल्म बनाएंगे आमिर खान! राजा रघुवंशी का निभाएंगे रोल? कौन सी एक्ट्रेस बनेगी सोनमआमिर खान का प्रोडक्शन हाउस काम में जुटा है.

हाइलाइट्स

  • आमिर खान ‘मेघालय मर्डर केस’ को करीब से फॉलो कर रहे हैं.
  • राजा रघुवंशी की हत्या ने युवाओं पर गहरा असर डाला है.
  • आमिर खान का प्रोडक्शन हाउस केस पर काम कर रहा है.
नई दिल्ली: फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की सफलता के बाद आमिर खान के हौसले बुलंद हैं. वे उन चुनिंदा सितारों में से एक हैं, जो फिल्मों में प्रयोग करने से गुरेज नहीं करते. अब खबर आ रही है कि वे सोनम-राजा रघुवंशी से जुड़े हनीमून मर्डर केस पर फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसका सच जानकर हर किसी की रूह कांप गई थी. नौजवान शादी को लेकर दुविधा में फंस गए हैं. सुनने में आया है कि आमिर खान केस के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की कोशिश कर रहे हैं.

मेघालय मर्डर केस में जब दुल्हन सोनम ने पति राजा रघुवंशी की हत्या का जुर्म कुबूल किया, तो केस परत-दर-परत खुलता चला गया. अगर केस पर फिल्म बनती है, तो आमिर खान राजा रघुवंशी का रोल निभाएंगे या सिर्फ इसे प्रोड्यूस करेंगे? वे किसे सोनम के रोल के लिए चुनेंगे, यह वाकई में दिलचस्प सवाल हैं, जो लोगों के मन में आ रहे हैं. फिल्म को लेकर अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है. हालांकि, टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के अनुसार, आमिर खान केस की डिटेल्स पर अपने करीबियों से बात कर रहे हैं. अगर वह फिल्म में कोई रोल निभाते हैं, तो वह वाकई में खास बात होगी.

आमिर खान सामाजिक मुद्दों पर बनाते रहे हैं फिल्में
आमिर खान का प्रोडक्शन हाउस मेघालय मर्डर केस पर काम कर सकता है, हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. अगर वे केस पर फिल्म बनाते हैं, तो कोई अचंभे की बात नहीं होगी, क्योंकि वे समाज से जुड़े मुद्दों पर फिल्में बनाने के लिए मशहूर हैं. उन्होंने ‘दंगल’ और ‘तारे जमीन पर’ जैसी फिल्मों से समाज पर गहरा असर डाला है. आमिर खान ‘महाभारत’ पर भी फिल्म बनाने की बात कुबूल कर चुके हैं. वे इस प्रोजेक्ट में भी जी-जान से काम कर रहे हैं.

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

homeentertainment

हनीमून मर्डर पर फिल्म बनाएंगे आमिर खान! राजा रघुवंशी का निभाएंगे रोल?

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment