[ad_1]
पटना:- भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह को इस बार फिर से धोखा मिल गया. गुस्से से लाल पवन सिंह ने खूब तोड़फोड़ की और अपनी हिरोईन को एक थप्पड़ भी जड़ दिया. यह इंटरनेट पर गजब का वायरल हुआ है. एक दिन में एक मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा इसे है. चौंकिए मत, यह रियल लाइफ में नहीं, बल्कि रील लाइफ की बात है. दरअसल पवन सिंह और शिल्पी राज एक नया गाना रिलीज हुआ है, जिसका टाइटल “बियाहल महिला” है. इस गाने में पवन सिंह को धोखा मिलता है. वो जिसको कुंवारी लड़की समझ प्यार करते हैं, असल में वो एक बियाहल महिला यानी शादीशुदा महिला निकलती है.
पवन शिल्पी की आवाज के दीवाने हुए लोग
गाना “बियाहल महिला” सुर म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. गाने में पवन सिंह के साथ भोजपुरी की स्टार फिमेल सिंगर शिल्पी राज ने प्लेबैक सिंगिंग किया है. दोनों के आवाज की मिठास लोगों के दिलों तक उतर रही है. इस गाने में पवन सिंह के साथ स्क्रीन पर पल्लवी सिंह नजर आ रही हैं. दोनों की केमेस्ट्री गाने में सटीक बैठ रही है. यह गाना जितना म्यूजिकल हिट है, उतना ही इसका वीडियो एपियरेंस भी मजेदार है. यूं कहें कि पवन सिंह का जादू गाने में खूब चला है, तो उनके साथ नजर आने वाले कलाकारों का भी काम दर्शकों को पसंद आ रहा है.
शादीशुदा से प्यार कर बैठे पवन सिंह
“बियाहल महिला” में पवन सिंह एक शादीशुदा महिला को दिल दे बैठते हैं. दोनों के बीच प्यार मोहब्बत भी चलता है. तभी पवन सिंह को मालूम चलता है कि यह तो शादीशुदा है. इसके बाद मामला पंचायत में जाता है. गाने में पवन सिंह कहते हैं, ‘हमके लागल हमके पहिला हउ, बाकी बियाहल तू महिला हऊ’. इसपर हिरोईन कहती है, ‘पवन पता करअ बात तू असल’. इसके बाद हिरोईन पवन सिंह को एक चांटा जड़ देती है. गुस्से में पवन भी जोड़दार थप्पड़ जड़ देते हैं.
ये भी पढ़ें:- 1 टीचर और 5 क्लास…ये तो बहुत नाइंसाफी है! बिहार के स्कूलों की बदहाल स्थिति, बच्चों ने खुद बयां किया दर्द
पहले ही दिन इतने व्यूज
भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह के लिए यह साल बेहद खास रहा है. जहां एक ओर उनका सिक्का बॉलीवुड में भी खूब चला, वहीं भोजपुरी जगत में उनका जलवा कायम रहा है. यही वजह है कि आज भी उनका गाना “बियाहल महिला” ने रिलीज होने के साथ धमाल मचा दिया है. इस गाने को पहले ही दिन 1 मिलियन से अधिक लोगों ने देख लिया है. यह पवन सिंह के पावर का ही कमाल है, जिसका जादू ना सिर्फ उनके फैन्स, बल्कि भोजपुरी गाने को पसंद करने वाले तमाम ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है.
आपको बता दें कि गाना “बियाहल महिला” के बोल प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखा है, जबकि म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. इस गाने के वीडियो निर्देशक विभांशु तिवारी हैं. कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल हैं, पीआरओ रंजन सिन्हा हैं, निर्माता सुरेन्द्र यादव हैं और डिजिटल हेड विक्की यादव हैं.
Tags: Entertainment, Local18, Pawan singh, Pawan singh new song
FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 14:02 IST
[ad_2]
Source link