[ad_1]
Last Updated:
दिनेश कार्तिक ने स्वीकार किया कि बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच की मांग करने के बावजूद इस सत्र में उनकी टीम को चिन्नास्वामी स्टेडियम में चुनौतीपूर्ण पिच मिली हैं.

मैच के बाद भड़के दिनेश कार्तिक.
हाइलाइट्स
- दिनेश कार्तिक ने चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर नाराजगी जताई.
- आरसीबी को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.
- कार्तिक ने क्यूरेटर से पिच पर चर्चा करने की बात कही.
नई दिल्ली. आरसीबी को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 10 अप्रैल को हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद आरसीबी के मेंटर दिनेश कार्तिक भड़क उठे हैं. दिनेश कार्तिक ने स्वीकार किया कि बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच की मांग करने के बावजूद इस सत्र में उनकी टीम को चिन्नास्वामी स्टेडियम में चुनौतीपूर्ण पिच मिली हैं और उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन इस संदर्भ में जल्द ही क्यूरेटर के साथ बात करेगा.
कार्तिक का मानना है कि उनकी टीम को घरेलू परिस्थितियों का लाभ मिलना चाहिए था. यहां की पिच पर अमूमन बड़े स्कोर बनते रहे हैं. कार्तिक ने दिल्ली के खिलाफ मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘पहले दो मैच में हमने अच्छी पिच तैयार करने के लिए कहा था लेकिन हमें इस तरह की पिच मिली जिस पर बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण था. इसलिए हमने परिस्थितियों के अनुसार अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया लेकिन हमें उनसे (क्यूरेटर) बात करनी होगी. हमें पूरा भरोसा है कि वह अपना काम अच्छी तरह से करेंगे.’’
CSK ने जिस खिलाड़ी पर खर्च किए थे 14 करोड़, वो PSL खेलने को हुआ मजबूर, कौड़ियों के दाम में बिका
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए निश्चित तौर पर यहां ऐसी पिच नहीं थी जिसे बल्लेबाजों को खास मदद मिल रही हो. यह चुनौतीपूर्ण पिच थी. अभी तक यहां खेले गए दोनों मैच में हमें एक जैसी पिच ही मिली है. टी20 क्रिकेट की प्रकृति ऐसी है कि इसमें जितने अधिक रन बनेंगे उतना प्रसारक को फायदा होगा और प्रशंसकों को भी खुशी होगी. वे सभी चौके छक्के देखना चाहते हैं. हम जो कर सकते हैं उसके लिए अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हर पिच पर हम यह समझने की कोशिश करेंगे कि इस पर खेलने का सही तरीका क्या है. मुझे नहीं लगता है कि हमने इसके लिए कोई विशेष खाका तैयार किया है. पिच को समझना और उससे तालमेल बिठाना महत्वपूर्ण होता है. लेकिन इस तरह की पिच पर कभी स्ट्राइक रोटेट करना मुश्किल हो जाता है और बड़े शॉट खेलना भी आसान नहीं होता. लेकिन आखिर में यह टी20 है. आपको कुछ शॉट खेलने ही होंगे और इस प्रक्रिया में आपका विकेट भी जा सकता है.’’
[ad_2]
Source link