Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी को 18 साल पूरे हो चुके हैं. अभिषेक ने जब ऐश्वर्या को शादी के लिए प्रपोज किया था, तब उन्होंने अमिताभ बच्चन को फोन कर इसकी जानकारी दी थी. इस बिग बी ने क्या कहा था. उनके क्या र…और पढ़ें

‘हमें क्या लेना…?’ अभिषेक ने जब ऐश्वर्या को किया था प्रपोज, अमिताभ बच्चन शादी से पहले घर ले आए होने वाली बहू

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की दोस्ती 2002 में शुरू हई थी.

हाइलाइट्स

  • अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी को 18 साल पूरे हुए.
  • अमिताभ ने ऐश्वर्या को घर लाकर कहा, ‘यह तुम्हारा घर है.’
  • ऐश्वर्या ने शादी की 18वीं सालगिरह पर फैमिली फोटो शेयर की.

मुंबई. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने एक दिन पहले ही अपनी शादी की 18वीं सालगिरह मनाई. ऐश्वर्या ने महीनों बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अभिषेक संग कोई तस्वीर शेयर की. साल 2007 में उनकी इंटिमेट वेडिंग हुई थी, लेकिन मीडिया में इसकी खूब चर्चा हुई थी. अभिषेक और ऐश्वर्या की लव स्टोरी के बारे में अमिताभ बच्चन ने खुद बताई थी. अमिताभ ने एक इंटरव्यू में बताया कि था जब अभिषेक ने ऐश्वर्या को शादी के प्रपोज किया, उन्होंने उन्हें(अमिताभ) को फोन किया और बताया कि उन्होंने ऐश्वर्या राय से शादी के लिए पूछा है.

अमिताभ बच्चन ने मिडडे को दिए एक इंटरव्यू में बताया था. उस समय ‘गुरु’ का प्रीमियर हुआ था. अभिषेक और ऐश्वर्या न्यूयॉर्क में थे. अमिताभ ने कहा, “अभिषेक और ऐश्वर्या एक-दूसरे को पसंद करते हैं. न्यूयॉर्क में ‘गुरु’ के प्रीमियर के बाद, अभिषेक ने मुझे फोन किया और कहा कि उन्होंने उसे प्रपोज़ किया है.”

‘अभिषेक का चश्मा, आपकी लिपस्टिक…’ ऐश्वर्या राय बच्चन ने शेयर की नई फैमिली फोटो, लोगों ने किया रिएक्ट

अमिताभ बचच्चन ने बताया ऐश्वर्या राय का घर

अमिताभ बच्चन ने आगे कहा,”मैंने कहा, ‘घर आ जाओ.’ मैंने ऐश्वर्या से पूछा कि क्या वह खुश हैं. उन्होंने हां कहा. मैं उन्हें घर ले आया. मैंने उनसे कहा, यह तुम्हारा घर है. हमको क्या लेना-देना है और किसी चीज़ से?” बता दें. अभिषेक और ऐश्वर्या ने की दोस्ती की शुरुआत ‘ढाई अक्षर प्रेम के’ (2000) और ‘कुछ ना कहो’ (2003) जैसी फिल्मों में काम करते हुई.

साल 2007 में हुई अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी

लेकिन साल 2005 और 2006 के बीच ‘उमराव जान’ पर काम करते हुए उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. इस जोड़े ने 20 अप्रैल 2007 को एक ग्रैंड शादी समारोह में शादी की. रविवार को, ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी 18वीं शादी की सालगिरह पर इंस्टाग्राम पर एक प्यारी फैमिली फोटो शेयर की. इस तस्वीर में वह अपने पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन के साथ पोज़ दे रही थीं. तीनों खुश और करीब दिख रहे थे.

homeentertainment

अभिषेक ने जब ऐश्वर्या को किया था प्रपोज, अमिताभ के ये थे रिएक्शन

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment