Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

‘हम पति-पत्नी जैसे हैं’, शाहरुख को लेकर अभिजीत भट्टाचार्य के बदले सुर, सलमान का नाम सुनते ही भड़क उठे सिंगर

नई दिल्ली. अभिजीत भट्टाचार्य साल 1990 और 2000 के दशक के मशहूर प्लेबैक सिंगर में से एक हैं. उन्होंने उस दौर के कुछ बेहतरीन गानों को अपनी आवाज दी है. हाल ही में, उन्होंने खुलकर बताया कि वे आजकल शाहरुख खान और सलमान खान के लिए गाने क्यों नहीं गाते? उन्होंने बताया कि एक दौर में उन्होंने तय कर लिया था, शाहरुख के लिए ही गाना गाउंगा और इस चक्कर में मैंने कई गानें छोड़े, जो मेरा गलत फैसला था. सलमान खान के सवाल पर उन्होंने कहा था कि वह उनके बारे में कोई बात नहीं करना चाहते हैं.

अभिजीत भट्टाचार्य ने अपने दौर में एक से एक बढ़कर गानों को गाया है. हाल ही में उन्होंने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पहुंचे. जहां उन्होंने शाहरुख खान, सलमान खान के साथ अबू सलीम की धमकी पर भी बात की. उनसे जब पूछा गया कि 17 साल हो गए आपको शाहरुख के लिए गाना गए हुए, अब आप पैचअप करना चाहते हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा, क्यों नहीं… मैंने उसके एक से बढ़कर एक गाने दिए, जिनको लोग आज भी गुनगुनाते हैं. आज भी मेरी आवाज यंग हैं. मैं उनसे पैचअप क्यों नहीं करना चाहूंगा. मेरी और उसकी आवाज पति-पत्नी की तरह है. क्या पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़े और पैचअप नहीं होते.

शाहरुख ‘अलग क्लास’ के हैं
किंग खान को लेकर सिंगर ने आगे कहा कि उस दौर में लोग मेरे से कहते थे, ‘तू हकले के लिए गाता है…’ उन्होंने कहा कि हर कोई जानता है कि इंडस्ट्री में लोग शाहरुख को हकला कहते थे. क्या किसी इवेंट में आज आमना सामना होता है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि पहले भी हम नहीं मिलते थे. हमारा काम स्टूडियो से घर का होता था. शाहरुख खान के बारे में अपने विचार साझा करते हुए, सिंगर ने कहा कि वे ‘अलग क्लास’ के हैं और उनके रिश्ते में खटास किसी व्यक्तिगत गलतफहमी के कारण नहीं, बल्कि प्रोफेशनल कारणों से थी.

‘सलमान खान अभी उस लेवल पर नहीं…’
सलमान खान को लेकर जब सवाल किया तो उन्होंने कहा कि सलमान अभी भी उस लेवल पर नहीं आता कि मैं उसके बारे में चर्चा करूं. उन्होंने शुभांकर से रिक्वेस्ट की वे उनसे सलमान के बारे में कोई सवाल न पूछें.

अबू सलीम ने मांगी थी 60 लाख की फिरौती
उन्होंने इस दौरान अबू सलीम का धमकी पर भी बात की. उन्होंने बताया कि वह खुद को ठाकुर बुलाता था. उसने फोन करके 60 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी और कहा था आजकल शोज में बहुत कमा रहा है. उन्होंने कहा था कि आजकल बहुत ‘धड़कन’ के गाने गा रहा है. ये सुनकर मैंने अबू सलीम से कहा था कि तब तो आधे पैसे कुमार सोनू से ले लो उसने भी गाया है. हालांकि फिर मैंने वॉशरूम में बैठकर गाना गाया.

पहले एक इंटरव्यू में कही थी ये बात
पहले एक-दूसरे इंटरव्यू में, अभिजीत ने बताया था कि वे अब शाहरुख खान के लिए क्यों नहीं गाते. उन्होंने खुलासा किया कि यह इसलिए हुआ क्योंकि उन्हें अपने काम के लिए कम आंका गया. उन्होंने ANI को बताया, ‘जब आत्म-सम्मान को ठेस पहुंचती है, तो आप सोचते हैं, ‘अब बस बहुत हो गया.’ मैं शाहरुख के लिए नहीं गा रहा था; मैं अपने काम के लिए गा रहा था. लेकिन जब मैंने देखा कि वे सेट पर चाय देने वाले को भी मान्यता दे रहे थे, लेकिन सिंगर को नहीं, तो मैंने सोचा, ‘मैं तुम्हारी आवाज क्यों बनूं?’

Tags: Salman khan, Shah rukh khan

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment