Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

AR Rahman Health Update: एआर रहमान डिहाइड्रेशन के चलते हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे. लेकिन उन्हें जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया गया. इस बीच रहमान से अलग रह रहीं पत्नी सायरा बानो ने उनके जल्दी ठीक होने की कामना की और स…और पढ़ें

‘हम पति-पत्नी, मुझे उनकी Ex वाइफ न कहें’, AR रहमान की खराब तबीयत के बीच चर्चा में आया सायरा बानो का बयान

अस्पताल से डिस्चार्ज हुए म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान.

हाइलाइट्स

  • अस्पताल से डिस्चार्ज हुए एआर रहमान.
  • सायरा बानो ने लोगों से की खास अपील.
  • एआर रहमान की एक्स कहने से किया मना.

नई दिल्ली. ऑस्कर विनिंग म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान डिहाइड्रेशन की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए थे. अब उनकी तबीयत ठीक है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल चुकी है. बेटे अमीन पिता एआर रहमान का हेल्थ अपडेट दे चुके हैं. इस बीच कंजोपर की पत्नी सायरा बानो का बयान सामने आया है. उन्होंने पति की हेल्थ को लेकर अपडेट देने के साथ ही लोगों से खास अपील की है कि उन्हें उनकी ‘एक्स वाइफ’ न कहा जाए.

सायरा ने वॉयस-नोट के जरिए अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, ‘मुझे खबर मिली है कि उन्हें (एआर रहमान) सीने में दर्द की शिकायत थी. मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं. उनकी एंजियोग्राफी की गई और अल्लाह की रहमत से अब वह ठीक हैं.’

सायरा बानो ने लोगों से की खास गुजारिश
उन्होंने एआर रहमान की हेल्थ के बारे में जानकारी देने के साथ ही कहा, ‘मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि हम आधिकारिक रूप से तलाकशुदा नहीं हैं, हम अभी भी पति-पत्नी हैं, हम बस अलग हो गए क्योंकि पिछले दो सालों से मेरी तबियत ठीक नहीं थी और मैं उन्हें ज्यादा तनाव नहीं देना चाहती थी. प्लीज मुझे उनकी एक्स वाइफ न कहें. मेरी दुआएं हमेशा उनके साथ हैं और मैं आप सभी से खासकर उनके परिवार से कहती हूं कि उन्हें तनाव न दें और उनका ख्याल रखें.’

डिहाइड्रेशन की वजह से हुए थे एडमिट
सिंगर और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान को रविवार सुबह डिहाइड्रेशन की शिकायत के बाद ग्रीम्स रोड स्थित अपोलो अस्पताल में एडमिट कराया गया था, जहां नियमित जांच के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. अपोलो अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया कि एआर रहमान आज सुबह डिहाइड्रेशन के बाद ग्रीम्स रोड स्थित अपोलो अस्पताल आए थे. जांच के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया.

जब सनकी आशिक बन बैठे थे सनी देओल, हीरोइन को दे डाली थी धमकी, फिल्म पर 4 गुना नोटों की हुई थी बारिश

बेटे अमीन ने दिया पिता का हेल्थ अपडेट
बेटे एआर अमीन ने भी हेल्थ अपडेट देते हुए फैंस और शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा किया. अमीन ने बताया कि उनके पिता अब ठीक हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘सभी प्यारे फैंस, परिवार और शुभचिंतकों को आपके प्यार, प्रार्थनाओं और समर्थन के लिए मैं धन्यवाद देता हूं. मेरे पिता डिहाइड्रेशन के कारण थोड़ा कमजोर महसूस कर रहे थे, इसलिए उनके कुछ रेगुलर चेकअप हुए. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि उनकी हालत ठीक है. आपके सपोर्ट और प्यार के लिए धन्यवाद.’

homeentertainment

‘मुझे Ex न कहें’, AR रहमान की खराब तबीयत के बीच चर्चा में आया सायरा का बयान

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment