[ad_1]
Last Updated:
ऋचा चड्ढा ने खुलासा किया कि जब उन्हें उनकी बेटी होने वाली थी, तो उन्हें डर सताने लगा था. इस डर से उन्होंने बंदूक रखने के बात कही थी. उन्हें दुनिया में चल रहे जलवायु परिवर्तन और नरसंहार के बीच बेटी के जन्म को चि…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- ऋचा चड्ढा को बेटी के जन्म पर डर सताया था.
- ऋचा ने कहा, ‘मुझे बंदूक खरीदनी पड़ेगी’.
- ऋचा ने बेटी के पहले जन्मदिन पर वीडियो शेयर किया.
मुंबई. ऋचा चड्ढा और अली फजल की बेटी ज़ुनेयरा इदा फजल 1 साल की हो गई. जुनेयरा ने 16 जुलाई को अपना पहला जन्म दिन मनाया. ऋचा बेटी के पहले बर्थडे पर काफी खुश दिखाई दीं. साथ ही उन्हें बेटी को लेकर एक चिंता भी सताई. ऋचा ने एक्ट्रेस लिली सिंह को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया जब उन्होंने बेटी को जन्म दिया, तो उन्हें एक मां के रूप में पहचान मिली लेकिन कई चिंताओं ने उन्हें जकड़ लिया था. ऋचा ने कहा, “मां बनते ही मैं थोड़ी डर गई थी. जलवायु परिवर्तन है, नरसंहार है, दुनिया में बहुत सारी बकवास चल रही है. क्या बच्चे का होना सही आइडिया है?”
ऋचा चड्ढा ने आगे कहा, “जब आप बहुत स्वतंत्र होते हैं, तो वह हिस्सा तुरंत बदल जाता है, क्योंकि आपको एक इंसान के लिए जिम्मेदार होना पड़ता है. पहले छह महीनों के लिए बच्चे को खाना देना सबसे बड़ी कमिटमेंट हैं. मेरा शुरुआती रिएक्शन डर था. प्रतिक्रिया डर थी. मैं सोच रही थी, ओह माय गॉड, क्या मेरी जिंदगी खत्म हो गई?”
View this post on Instagram
[ad_2]
Source link