[ad_1]
Last Updated:
कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले पर हर कोई दुख व्यक्त कर रहा है. अब इसी लिस्ट में श्रीदेवी के को-स्टार और अनुराग कश्यप की बेटी का भी दर्द छलका है. अनुराग की बेटी दीपिका तो कुछ समय पहले ही पहलगाम से हनीमून बनाकर लौ…और पढ़ें

इस घटना पर कई सेलेब्स दे रहे रिएक्शन
हाइलाइट्स
- आदिल हुसैन ने पहलगाम हमले को अस्वीकार्य बताया.
- अनुराग कश्यप की बेटी आलिया ने हमले पर दुख जताया.
- बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने हमले की निंदा की.
नई दिल्ली. श्रीदेवी के साथ फिल्म ‘इग्लिश विंग्लिश’ में नजर आ आदिल हुसैन ने पहलगाम में हुई इस घटना को ‘अस्वीकार्य’ बताया है. उन्होंने याद किया कि पिछले साल गर्मियों में वे अपने परिवार के साथ उसी जगह गए थे. निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है, और कई हस्तियों ने इस हमले की निंदा की है. अब आदिल ने भी दुख जाहिर किया है.
आदिल हुसैन ने इस घटना पर अपना दुख जाहिर किया है और अपने परिवार के उन पलों को याद किया है जब वह इस जगह पर गए थे. इसके अलावा आलिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा है, वह हाल ही में पहलगाम से हनीमून से लौटी हैं. उन्होंने बताया है कि वह बस दो दिन पहले ही उस जगह पर थीं, जहां आतंकी हमला हुआ है.
आदिल ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
अपने X हैंडल पर अदिल ने लिखा, ‘कश्मीर में लोगों की निर्मम हत्याओं से बिल्कुल तबाह हो गया हूं. ये पूरी तरह अस्वीकार्य है. मैं पिछले साल गर्मियों में अपनी पत्नी और बच्चे के साथ वहां गया था. बिल्कुल उसी जगह. उस जगह आज हम भी हो सकते थे. हमें इस अत्याचार को रोकने के तरीके खोजने होंगे. हमें एक इसका समाधान खोजनाहोगा… यह बहुत समय से चल रहा है…’ पहले, अनुष्का शर्मा ने भी प्रतिक्रिया दी और लिखा कि वह इस घटना से दिल टूट गई हैं. उन्होंने लिखा, ‘पहलगाम, कश्मीर में निर्दोष लोगों पर हुए ठंडे खून के आतंकवादी हमले के बारे में सुनकर दिल टूट गया. उनके परिवारों के प्रति हार्दिक प्रार्थनाएं और संवेदनाएं. यह एक जघन्य हमला है जिसे कभी नहीं भुलाया जाएगा.’
2 दिन पहले ही लौटी हैं अनुराग कश्यप की बेटी
अनुराग कश्यप की बेटी आलिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा, ‘हद है, ये पागलपन है. हम बस दो दिन पहले ही उस जगह पर थे. मैं उन लोगों की सलामती की दुआ करती हूं जो इस हमले में घायल हुए हैं, और जिनके परिवार इस क्षति से जूझ रहे हैं. ये दिल तोड़ देने वाला है. आलिया कश्यप और शेन ग्रेगोइरे ने 11 दिसंबर 2024 को भारतीय रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की थी, और यह उनकी शादी के बाद का दूसरा हनीमून था. पहलगाम में उन्होंने खूबसूरत पलों की तस्वीरें भी शेयर की थीं, जो अब उस स्थान पर हुए हमले के कारण और भी भावुक कर देने वाली हो गई हैं.
बता दें कि इस हमले के बाद बॉलीवुड में भी गम और गुस्से का माहौल है, और कई सेलेब्रिटीज ने इस घटना की निंदा करते हुए पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
[ad_2]
Source link