[ad_1]
Last Updated:
विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद कहा कि हमारे पास ऐसी टीम है जो आने वाले अगले 8 साल तक दुनिया के किसी भी टीम का सामना कर सकती है. विराट चौथी बार आईसीसी ट्रॉफी जीत का हिस्सा बने.

विराट कोहली ने चैंपियन वाला दिया बयान.
नई दिल्ली. विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद कहा कि उनका काम सिर्फ आईसीसी ट्रॉफी जीतना नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्हें यह सुनिश्चित करना भी है कि जब वह खेल को अलविदा कहें तो भारतीय क्रिकेट बेहतर स्थिति में हो. भारत ने रविवार को फाइनल में न्यूजीलैंड को छह गेंद पहले 4 विकेट से हराया. कोहली ने फाइनल के बाद कहा ,‘जब आप जायें तो टीम को बेहतर स्थिति में छोड़कर जाना चाहते हैं. मुझे लगता है कि हमारे पास ऐसी टीम है जो अगले आठ साल तक दुनिया की किसी भी टीम का सामना करने के लिए तैयार है.’ कोहली फाइनल में एक ही रन बना सके लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उनका विजयी शतक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में अर्धशतक अहम था.
विराट कोहली (Virat Kohli) ने प्रसारक ‘जियो हॉटस्टार’ से कहा ,‘यह अद्भुत है. हम ऑस्ट्रेलिया के कठिन दौरे के बाद वापसी करना चाहते थे और बड़ा टूर्नामेंट जीतना चाहते थे. चैंपियन ट्रॉफी की जीत अद्भुत है.’ शुभमन गिल के साथ खड़े कोहली ने कहा कि टीम के सीनियर खिलाड़ी होने के नाते उनका फोकस अगली पीढी को तैयार करने पर भी है. उन्होंने कहा ,‘ड्रेसिंग रूम में इतनी प्रतिभा है और वे अपने खेल को अगले स्तर तक ले जाने की कोशिश में हैं. हम सीनियर होने के नाते उनके साथ अनुभव बांटकर, उनकी मदद करके खुश हैं और यही वजह है कि भारतीय टीम इतनी मजबूत है.’
चैंपियन… चैंपियन.. भारत के सिर तीसरी बार सजा ताज, रोहित- विराट ने जीती चौथी ICC ट्रॉफी
खिताबी जीत को टीम प्रयासों का नतीजा बताते हुए कोहली ने कहा ,‘पूरी टीम और सभी ने अपना योगदान दिया. हम एक शानदार टीम का हिस्सा हैं और अभ्यास सत्रों में हमने काफी मेहनत की है. शुभमन, श्रेयस, केएल , हार्दिक सभी ने शानदार प्रदर्शन किया.’
New Delhi,Delhi
March 09, 2025, 23:43 IST
[ad_2]
Source link