[ad_1]
Happy Children’s Day 2024 Wishes: प्रत्येक वर्ष 14 नवंबर को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में ‘बाल दिवस 2024’ सेलिब्रेट किया जाता है. आज देश में ‘चिल्ड्रेंस डे’ मनाया जा रहा है. चाचा नेहरू को बच्चों से बेहद लगाव और स्नेह था. बच्चे भी उन्हें प्यार से चाचा नेहरू बुलाया करते थे. इसी वजह से नेहरू जी के जन्मदिन के दिन ‘बाल दिवस’ मनाया जाने लगा. इस दिन स्कूलों में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित होते हैं. चिल्ड्रेंस डे को सेलिब्रेट करने का मुख्य उद्देश्य है बच्चों के विकास, शिक्षा, अधिकारों के प्रति लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाना.
यह दिन बच्चों का है. हर एक बच्चे को यह विशेष दिन समर्पित है. उनकी खुशियों और विकास के उत्सव के रूप में इस दिवस को लोग मनाते हैं. बच्चे भी पंडित जवाहरलाल नेहरू को याद कर स्कूलों में कविताएं, गीत सुनाते हैं. कार्ड्स बनाकर अपने दोस्तों को बधाई संदेश भेजते हैं. आपको भी अपने बच्चों के लिए ये दिन बनाना है खास और भेजना है उन्हें प्यारे-प्यारे बाल दिवस पर शुभकामना संदेश तो यहां देखें कुछ चुनिंदा मैसेज.
चिल्ड्रेंस डे की हार्दिक शुभकामना संदेश
चाचा नेहरू के हैं हम प्यारे बच्चे
मां-बाप के राज दुलारे बच्चे
आ गया फिर से एक बार
चाचा नेहरू का जन्मदिन
आओ मिलकर मनाएं
बाल दिवस.
हैप्पी चिल्ड्रेंस डे!
हर एक बच्चा बेहद खास है, हर बच्चे में छिपी एक नई आशा है.
बाल दिवस की ढेरों बधाई!
बच्चे ही हैं देश की प्रगति का आधार
करेंगे चाचा नेहरू के सपने साकार.
बिल दिवस की हार्दिक बधाई!
रोने की न कोई वजह होती है
और न ही हंसने का होता है कोई बहाना
बचपन ऐसा होता है, जो मुझे खुलकर है बिताना.
आप सभी को बाल दिवस की बधाई!
आज का दिन है सभी बच्चों का
कोमल मन और कच्ची कलियों का
मन के बेहद सच्चे ये प्यारे-प्यारे बच्चे
चाचा नेहरू के ये दुलारू प्यारे बच्चे.
हैप्पी चिल्ड्रेंस डे 2024!
अपने बचपन का वह दिन
सभी बहुत याद करते हैं
बचपन यूं ही जाता है गुजर
जब तक होता है हमे उसका अहसास
तब तक तो वह अतीत बन जाता है.
बाल दिवस की ढेरों शुभकामनाएं!
बचपन है ऐसा खजाना
आता है न जो दोबारा
मुश्किल है इसको भुलाना.
Happy Children’s day
हम हैं इस भारत के बच्चे
हम नहीं हैं अक्ल के कच्चे
हम आंसू नहीं बहाते हैं
क्योंकि हम हैं सीधे सरल
और दिल, मन के सच्चे.
बाल दिवस की बधाइयां!
बच्चों को अमीर होने की शिक्षा न दें
उन्हें हमेशा खुश रहना सिखाएं
जब वो होंगे बड़े तो समझेंगे चीजों का मूल्य
मगर प्राइस नहीं.
बाल दिवस की शुभकामनाएं!
इसे भी पढ़ें: बच्चों को खुद करने दें प्रॉब्लम सॉल्व, बढ़ेगा आत्मविश्वास, डेवलप होगी क्रिटिकल थिंकिंग स्किल, जानें इसके फायदे
Tags: Jawahar Lal Nehru, Jawaharlal Nehru’s birth anniversary, Trending news
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 17:19 IST
[ad_2]
Source link