Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

हरदोई के बैंक में आधी रात बजने लगा सायरन… दौड़ी-दौड़ी पहुंची पुलिस

हरदोई. उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक बार फिर मंगलवार देर रात स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का इमरजेंसी अलार्म बजने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी आनन-फानन में थाने का पूरा फोर्स बैंक के बाहर जमा हो गया, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नजर नहीं आया.  इसके बाद रात में ही बैंक के अधिकारियों को बुलाकर बैंक को खुलवाया गया. इसके बाद बैंक का मुआयना किया गया. इस दौरान जब सब कुछ सही पाया गया, तब पुलिस ने राहत की सांस ली. तफ्तीश में सामने निकल कर आया कि चूहों की शरारत से बैंक का अलार्म बजा था.

हरदोई शहर कोतवाली इलाके में गांधी मैदान के पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा है. मंगलवार रात लगभग 11 बजे बैंक का इमरजेंसी अलार्म एकाएक बजने लगा, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर पुलिस भी दौड़ी चली आई. कोतवाली का पूरा फोर्स बैंक के बाहर संदिग्ध की तलाश कर रहा था. काफी देर तक खोजबीन के बाद पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा. इसके बाद बैंक के अधिकारियों को रात में ही बुलवाकर बैंक खुलवाकर सफ़हान तलाशी ली गई. लेकिन कुछ भी आपत्तिजनक या संदिग्ध नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली. हालांकि इस तफ्तीश के दौरान यह जरूर सामने आया कि चूहों की शरारत ने इस अलार्म बजाने की घटना को अंजाम दिया और सबको हक्का बक्का कर दिया.

चूहों ने काटा था तार
सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के गांधी मैदान स्थित शाखा से इमरजेंसी सायरन बजने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक खुलवाकर सघन तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. इस दौरान पता चला कि चूहों ने तार काट दिया था जिसकी वजह से सायरन बजा था. बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब चूहों की शरारत की वजह से पुलिस हलकान हुई हो.  इससे पहले भी बैंक ऑफ़ बड़ौदा और आर्यव्रत बैंक की शाखा में भी चूहे इमरजेंसी अलार्म बजा चुके हैं.

FIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 06:40 IST

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment