[ad_1]
Last Updated:
Harmanpreet Kaur- Nasser Hussain: हरमनप्रीत कौर का बल्ला मौजूदा विश्व कप में खामोश रहा है.भारतीय टीम लगातार दो मैच हारकर सेमीफाइनल की अपनी राह मुश्किल कर ली है. टीम इंडिया रविवार को इंग्लैंड का सामना करेगी. भारत पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर है. एक और हार भारतीय टीम को सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर सकती है.

नई दिल्ली. भारत को महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत का बल्ला अभी तक खामोश रहा है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा है कि विश्व कप में हरमनप्रीत कौर का प्रदर्शन शानदार रहा है और अब भारतीय महिला टीम की कप्तान को आस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली की तरह प्रदर्शन कर दिखाना होगा.
‘वह बड़े मैचों में अच्छा खेलती है’
हुसैन ने जियो स्टार प्रेस रूम में कहा ,‘जैसे कि मैं कह चुका हूं कि हरमनप्रीत का विश्व कप में शानदार रिकॉर्ड रहा है. वह बड़े मैचों में अच्छा खेलती है और अब उसे उसी तरह का प्रदर्शन करना होगा जो पिछले मैच में एलिसा हीली ने आस्ट्रेलिया के लिये किया था. भारतीय कप्तान से भी मुझे वही उम्मीद है.’ हुसैन ने यह भी कहा कि उन्हें नहीं लगता कि भारतीय टीम मंधाना और रावल पर ज्यादा निर्भर है.
‘हरलीन देयोल ने अच्छा प्रदर्शन किया है’
बकौल नासिर हुसैन,‘हरलीन देयोल ने अच्छा प्रदर्शन किया है. स्ट्राइक रेट की तुलना करते समय हमें सतर्क रहना चाहिए. पावरप्ले में बल्लेबाजी करते हुए और पावरप्ले में पारी की शुरुआत करते हुए स्ट्राइक रेट ऊंचा रहता है.’ सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और अब तीन स्थानों के लिये भारत, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड में मुकाबला है.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
[ad_2]
Source link