Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Harshit Rana debuts: शिवम दुबे ने भारत के लिए पहले 34 गेंद पर 53 रन की पारी खेली. फिर उनकी जगह हर्षित राणा ने कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर प्लेइंग इलेवन में एंट्री की और अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की….और पढ़ें

हर्षित राणा का कन्कशन डेब्यू, आधा मैच खत्म होने के बाद मिली प्लेइंग XI में जगह, छिड़ा विवाद, दिग्गजों ने उठाए सवाल

हर्षित राणा ने शिवम दुबे की जगह कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर टी20 डेब्यू किया.

नई दिल्ली. शिवम दुबे ने भारत के लिए पहले 34 गेंद पर 53 रन की पारी खेली. फिर वे कन्कशन नियम के तहत प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए. उनकी जगह हर्षित राणा को जगह मिली. इस तरह हर्षित राणा ने कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की और 3 विकेट भी झटके. हर्षित राणा क्या शिवम दुबे के आइडियल रिप्लेसमेंट (like-for-like) हो सकते हैं. इस मसले पर मैच के दौरान ही बहस छिड़ गई. आकाश चोपड़ा ने साफ कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था.

खुलकर बात करते हैं कि आखिर पुणे में खेले गए टी20 मैच में ऐसा क्या हुआ कि हर्षित राणा को आधे मैच के बाद डेब्यू कराया गया. हर्षित राणा के डेब्यू की वजह बनी शिवम दुबे की चोट, जो उन्हें भारतीय पारी के आखिरी ओवर में लगी. चोट सिर पर लगी थी. इसलिए इंग्लैंड की पारी शुरू होने से पहले शिवम दुबे की चोट की जांच की गई. डॉक्टरों ने उन्हें नहीं खेलने की सलाह दी. इसके बाद भारत को शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा को कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर मैदान पर उतारना पड़ा. हर्षित राणा इसके साथ ही कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर अपने टी20 करियर की शुरुआत करने वाले पहले भारतीय बन गए.

हर्षित राणा के कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर उतरने पर टीवी कॉमेंटेटर्स के बीच लगातार बहस हुई. आकाश चोपड़ा ने कहा कि शिवम दुबे के लिए हर्षित राणा सही रिप्लेसमेंट नहीं थे. हर्षित राणा की बजाय रमनदीप सिंह सही रिप्लेसमेंट होते. निश्चित तौर पर भारत को हर्षित राणा के तौर पर कन्कशन सब्स्टीट्यूट मिलने से फायदा मिला.

हर्ष भोगले ने भी कहा कि रमनदीप सिंह को लाइक फॉर लाइक रिप्लेसमेंट होना चाहिए था, जो शिवम की तरह बैटिंग ऑलराउंडर हैं और पेस बॉलिंग भी करते हैं. रवि शास्त्री ने मजाकिया अंदाज में कहा कि दोनों (शिवम और हर्षित) की कद-काठी एक जैसी है इसलिए वे एकदूसरे के लाइक फॉर लाइक रिप्लेसमेंट हो सकते हैं.

दिलचस्प बात यह रही कि भारत की इंग्लैंड पर जीत में शिवम दुबे और हर्षित राणा की बड़ी भूमिका रही. शिवम दुबे 53 रन बनाकर हार्दिक पंड्या के साथ मैच के जॉइंट टॉप स्कोरर रहे. हर्षित राणा ने 4 ओवर के अपने स्पेल में 33 रन देकर 3 विकेट झटके. रवि बिश्नोई ने भी 3 विकेट झटके. वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट अपने नाम किए. अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला.

homecricket

हर्षित राणा का कन्कशन डेब्यू, आधा मैच खत्म होने के बाद मिली प्लेइंग XI में जगह

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment