Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

7 Cancer Causing Things in Home: कैंसर के लिए मुख्य तौर पर हमारा खान-पान और लाइफस्टाइल जिम्मेदार होता है लेकिन घर में पड़े कुछ सामान भी इसके लिए कम जिम्मेदार नहीं होते. इसलिए इन चीजों का इस्तेमाल घर में बिल्कुल…और पढ़ें

हर घर में पड़ी हुई हैं कैंसर फैलाने वाली चीजें, इन 7 आइटम को तुरंत बाहर करें, वरना कभी भी आ सकता है संकट

कैंसर फैलानी वाली चीजें.

7 Cancer Causing Things in Home: विज्ञान ने बहुत तरक्की कर ली लेकिन आज तक कैंसर का फुलप्रूव इलाज विकसित नहीं कर सका. आज भी कैंसर बेहद जानलेवा बीमारी है. कैंसर के लिए कई कारक जिम्मेदार होते हैं लेकिन हमारे घरों में भी कई चीजें ऐसी हैं जिनसे कैंसर फैलने का खतरा ज्यादा रहता है. ऐसी चीजें हमारी रोजमर्रा की जरूरत हो गई है. हमारे घरों में ऐसी चीजें भरी पड़ी होती है. लेकिन यदि आप हेल्थ के प्रति सतर्क हैं तो इन चीजों को घर से हटा दीजिए. वरना ये चीजें कैंसर के लिए जिम्मेदार हो सकती हैं.

कैंसर फैलाने वाली घर की चीजें

1. नॉन-स्टिक बर्तन-शुरुआत में जब नॉन-स्टिक बर्तन आया तो दावा किया गया इससे कोई बीमारी नहीं फैलती. लेकिन अब रिसर्च में पाया गया है नॉन-स्टिक बर्तन में जो कोटिंग होता है वह परफ्लूरोऑक्टेनिक एसिड और अन्य टॉक्सिक पदार्थ होता है जिससे कैंसर का खतरा रहता है. इसलिए नॉन-स्टिक बर्तन की जगह स्टील का बर्तन इस्तेमाल कीजिए.

2. प्लास्टिक की बोतलें-किसी भी तरह की प्लास्टिक में बिस्फेनॉल और फटालेट्स कंपाउड होता है जो बेहद घातक है. इससे कैंसर सहित कई बीमारियां होती है. कई रिसर्च में पाया गया है कि प्लास्टिक के बारीक कण शरीर के अंदर चले जाते हैं जो कई तरह से नुकसान पहुंचाते हैं. इसलिए घर में प्लास्टिक की बोतलें इस्तेमाल न करें.

3. अल्यूमिनयम फॉयल-रोटी को रखने के लिए जिस अल्यूममिनियम का इस्तेमाल करते हैं उसमें ज्यादा अल्यूमिनियम रहता है. लंबे समय तक इससे रोटियां या अन्य चीजें खाएंगे तो इससे ब्रेस्ट कैंसर का खतरा रहता है.

4. प्लास्टिक कंटेनर-किचन में सैकड़ों तरह के प्लास्टिक के कंटेनर रहते हैं जिसमें मसाला, चीनी, चायपत्ती सहित कई चीजें होती हैं. लेकिन प्लास्टिक कंटेनर से जो बीपीए केमिकल होता है वह कैंसर कारक होता है. इसलिए इसकी जगह स्टील या सिलिकॉन का कंटेनर इस्तेमाल करें.

5. रिफाइंड ऑयल-हम जो घरों में पूड़ियां तलते हैं वह अमूमन रिफाइंड से बने होते हैं लेकिन यह ज्यादा आंच पर टूट जाता है और इससे हानिकारक केमिकल निकलते हैं. ये केमिकल कैंसर कारक होता है. इसलिए रिफाइंड ऑयल की जगह सरसों के तेल, जैतून के तेल, नारियल के तेल का इस्तेमाल करें.

6. सेंटेड कैंडल-घर में खूशबू फैलाने के लिए कई लोग खुशबू वाले मोमबत्ती का इस्तेमाल न करें. इसके जलने से बेंजीन, टॉलूने आदि हानिकारक केमिकल निकलते हैं जो कैंसर कारक होते हैं.

7. प्लास्टिक बोर्ड-किचन में कुछ लोग प्लास्टिक बोर्ड पर प्याज, सब्जी काटते हैं लेकिन इस प्लास्टिक बोर्ड से हानिकारक रसायन निकलते हैं जो कैंसर कारक होते हैं. इसलिए इसकी जगह लकड़ी के बोर्ड का इस्तेमाल करें.

homelifestyle

हर घर में पड़ी हुई हैं कैंसर फैलाने वाली चीजें, इन 7 आइटम को तुरंत बाहर करें

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment