[ad_1]
Ai+ के दो मॉडल हैं, जिसमें Ai+ Pulse और Ai+ Nova 5G शामिल है. ये दोनों फोन परफॉर्मेंस, डिजाइन और प्राइवेसी पर खास ध्यान देते हैं. आइए जानते हैं इनकी खासियतें, कीमत और फीचर्स. दोनों फोन में 6.7-इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है. Ai+ Pulse में 90Hz रिफ्रेश रेट है, जबकि Ai+ Nova 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. डिजाइन के मामले में भी ये फोन काफी बढ़ियां लगता हैं और पांच कलर ऑप्शन, ब्लू, ब्लैक, ग्रीन, पर्पल और पिंक में उपलब्ध है.
इसमें यूजर्स को NxtPrivacy Dashboard मिलेगा, जो यह दिखाता है कि कौन सा ऐप आपका डेटा ट्रैक कर रहा है. इसके अलावा इसमें NxtQuantum PlayStore, Theme Design Tool, NxtMove App और Community App जैसी खास सुविधाएं भी दी गई हैं. कनेक्टिविटी के लिए दोनों फोन में Wi-Fi, Bluetooth, GPS, USB Type-C पोर्ट, और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है.
कीमत की बात करें तो Ai+ Pulse का 4GB + 64GB वेरिएंट 4,999 रुपये में और 6GB + 128GB वेरिएंट 6,999 रुपये में लॉन्च किया गया है. वहीं Ai+ Nova 5G का 6GB + 128GB वेरिएंट 7,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट 9,999 रुपये में उपलब्ध होगा.
[ad_2]
Source link