[ad_1]
Last Updated:
Amla Khane Ke Fayde: आंवला विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर फल है. यह शरीर की इम्यूनिटी बूस्ट करने में बेहद कारगर होता है. यह हार्ट हेल्थ में सुधार करता है और पाचन तंत्र दुरुस्त करता है. यह शुगर के मरीजों …और पढ़ें

हाइलाइट्स
- आंवला विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर फल है.
- आंवला का सेवन इम्यूनिटी बूस्ट करने में कारगर होता है.
- आंवला दिल की सेहत और पाचन तंत्र के लिए लाभकारी है.
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक आंवला का नियमित सेवन शरीर की इम्यूनिटी को मजबूती देता है. इसमें मौजूद 600-700 मिग्रा तक की विटामिन C होता है, जो कई नींबू से भी ज्यादा है. यह विटामिन सर्दी-जुकाम जैसे संक्रमणों से लड़ने में मदद करता है. आंवला के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण सूजन को कम करते हैं और शरीर को वायरस और बैक्टीरिया से लड़ने में सक्षम बनाते हैं. यही वजह है कि सभी आयु वर्ग के लोगों को इसका सेवन करना चाहिए. दिल की सेहत के लिए आंवला अत्यंत लाभकारी माना गया है. इसमें मौजूद फाइबर, पोटैशियम और एंटीऑक्सीडेंट ब्लड प्रेशर को संतुलित रखते हैं.
बालों की जड़ों को मजबूत बनाने और झड़ने से रोकने के लिए आंवला अत्यंत उपयोगी है. यह डैंड्रफ को कम करता है और बालों में प्राकृतिक चमक लाता है. आंवला त्वचा के लिए भी लाभदायक है. यह कोलेजन उत्पादन को बढ़ाता है, जिससे त्वचा में कसाव आता है और झुर्रियों की समस्या कम होती है. आंवला का सेवन त्वचा को अंदर से पोषण देकर उसे चमकदार बनाता है. डायबिटीज के मरीजों के लिए भी आंवला वरदान है. यह ब्लड लेवल कंट्रोल करता है और इंसुलिन के उत्पादन को बढ़ाता है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
[ad_2]
Source link