Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Udaipur Tops 5 Places: उदयपुर न सिर्फ एक ऐतिहासिक पर्यटन स्थल है, बल्कि फिल्मों की दुनिया में भी इसकी एक मजबूत पहचान बन चुकी है. हर बार जब कोई निर्देशक कैमरे का लेंस झीलों की ओर घुमाता है, उदयपुर फिर से परदे पर…और पढ़ें

हवेलियां, आलीशान महल और झीलें… यह शहर है सिनेमा का स्वर्ग, कई फिल्मों की शूट

राजस्थान का झीलों से सजा शहर उदयपुर, जहां की हवाओं में इतिहास और झीलों में संस्कृति झलकती है, अब न केवल देशी बल्कि विदेशी फिल्मकारों की पहली पसंद बनता जा रहा है. उदयपुर की भव्य हवेलियां, आलीशान महल, झीलें और पहाड़ियों से घिरा प्राकृतिक सौंदर्य, फिल्मों के लिए परफेक्ट लोकेशन साबित हुआ है. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड और ब्रिटिश टेलीविजन तक, कई चर्चित प्रोजेक्ट्स की शूटिंग इस शहर में हो चुकी है. आइए जानते हैं कुछ प्रमुख फिल्मों और शोज़ के बारे में, जिन्होंने उदयपुर को अपने कैमरे में कैद किया.

news 18

ऑक्टोपसी:<br />उदयपुर की अब तक की सबसे प्रसिद्ध शूटिंग्स में से एक मानी जाती है ऑक्टोपसी, जो जेम्स बॉन्ड सीरीज़ की 13वीं फिल्म थी. रोजर मूर अभिनीत इस हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग मानसून पैलेस, लेक पैलेस, जग मंदिर, फतेहसागर पाल और पिछोला झील के आसपास हुई थी. फिल्म में शिव निवास पैलेस को बॉन्ड के होटल के रूप में दिखाया गया था. आज भी यह फिल्म झील किनारे बने कई होटलों में नियमित रूप से पर्यटकों को दिखाई जाती है.

news 18

द बेस्ट एक्सोटिक मैरीगोल्ड होटल:<br />देव पटेल स्टारर इस अंग्रेज़ी कॉमेडी फिल्म की शूटिंग मुख्य रूप से उदयपुर और पास के रावला खेमपुर गांव (उदयपुर से 50 किमी दूर) में की गई थी. पिछोला झील के खूबसूरत दृश्य फिल्म में बार-बार नजर आते हैं, जो विदेशी दर्शकों को खासा लुभाते हैं.

news 18

द चीता गर्ल्स: वन वर्ल्ड:<br />डिज़्नी चैनल की इस युवाओं की लोकप्रिय फिल्म की शूटिंग मार्च 2008 में उदयपुर के सज्जनगढ़, दिल्ली गेट और दूध तलाई जैसे स्थलों पर हुई थी. 22 अगस्त 2008 को रिलीज़ हुई यह फिल्म अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के बीच उदयपुर की छवि को और मजबूत करती है.

news 18

हीट एंड डस्ट:<br />1983 में आई ग्रेटा स्कैची, शशि कपूर और जूली क्रिस्टी अभिनीत हीट एंड डस्ट फिल्म ने उदयपुर की गर्मी, धूल और सौंदर्य का अनूठा मिश्रण पर्दे पर उतारा. झीलों और आसपास के दृश्यों ने फिल्म की बहुचर्चित पटकथा को जीवंत बना दिया.

news 18

द ज्वेल इन द क्राउन:<br />ब्रिटिश टेलीविज़न की प्रतिष्ठित श्रृंखला द ज्वेल इन द क्राउन की शूटिंग भी उदयपुर में हुई थी. 1984 में प्रसारित इस सीरीज़ में लेक पैलेस को मिरात के नवाब के गेस्ट हाउस के रूप में दिखाया गया था. इससे यह स्पष्ट होता है कि उदयपुर न केवल बॉलीवुड बल्कि अंतरराष्ट्रीय प्रोडक्शंस की भी पहली पसंद बन चुका है.

homeentertainment

हवेलियां, आलीशान महल और झीलें… यह शहर है सिनेमा का स्वर्ग, कई फिल्मों की शूट

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment