[ad_1]
Last Updated:
पूर्वी दिल्ली इलाके के कुछ इलाकों में सक्रिय यह महिला हाथ मिलाने के एवज में एक मोटी रकम लेती थी. वहीं, जब पुलिस को हाथ मिलाने के राज के बारे में पता चला तो वह भी भौचक्की रह गई. पुलिस ने इस महिला समेत उसके एक …और पढ़ें

Delhi News: दिल्ली के पूरब में बसे कुछ इलाकों में उस हसीना का बोलबाला था. शाम होते ही ना जाने कितने ऐसे नौजवान होते जो उसके एक दीदार के लिए मोहल्ला दर मोहल्ला चक्कर लगाते रहते. किस्मतन कुछ को इस हसीना के दीदार होते तो कुछ ऐसे भी खुशनसीब होते, जिन्हें इस हसीना से हाथ मिलाने का मौका मिल जाता. लेकिन हां, यह हसीना किसी से भी अपना हाथ यूं मुफ्त में नहीं मिलाती थी, बल्कि उसकी एक कीमत होती थी. एक हाथ से कीमत अदा करो, दूसरे हाथ की हथेली को कुछ पलों के लिए दूसरे हाथ की हथेली में रख दो.
यह किस्सा किसी एक-दो दिन का नहीं, बल्कि रोजाना का था. अचानक इस किस्से की भनक पुलिस तक भी पहुंच गई और फिर हाथ मिलाने के पीछे की जो हकीकत निकल कर आई, वह सभी के लिए चौंकाने वाली थी. दरअसल, यह मामला वंदना नामक महिला से जुड़ा हुआ है. वंदना, कल तक जिसके आंखों एक गहरा सुकून था, इस खुलासे के बाद उसकी जिंदगी गहरे कश्मकश से जूझ रही है. कभी वह दिल्ली के नंद नगरी की एक साधारण महिला थी, जिसने 2015 में अपनी जिंदगी के एक महत्वपूर्ण मोड़ पर शादी की थी.
वंदना ने बसा ली थी एक नई दुनिया
कुछ महीनों में खूबसूरती से लबरेज तेज-तर्रार वंदना ने ऐसी दुनिया तैयार कर ली थी, जिसमें नशे का कारोबार और झूठ का जाल फैला हुआ था. वंदना का काम रोजाना कुछ खास पुड़िया तैयार करना था और हाथ मिलाने के बहाने सामने वाले तक पहुंचा देना था. इस पुड़िया को हासिल करने के लिए बहुत से लोग पलके बिछाए उसका इंतजार करते रहते थे. वहीं, जब पुलिस को इन पुड़िया की भनक लगी तो उन्होंने अपनी तफ्तीश शुरू की. तफ्तीश में पता चला कि इस पुड़िया के बहाने हेरोइन नामक ड्रग्स लोगों तक पहुंचाई जा रही थी.
इन इलाकों में थी हसीना की चहलकदमी
वंदना के इस खेल का पता चलते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में वंदना ने पुलिस को बताया कि उसे इस गोरखधंधे में सचिन नाम का एक शख्स लेकर आया था. उसने कहा था कि तुम्हारे लिए एक शानदार मौका है, बस इसे पकड़ लो. सचिन ने वंदना को हेरोइन बेचने का ऑफर दिया था. यह सुनने के बाद वंदना की आंखे तो चौड़ी हो गईं थी, लेकिन सचिन के शब्दों में ऐसा आकर्षण था कि वह मना नहीं कर सकी. वंदना ने हेरोइन खरीदना शुरू किया और उसे नंद नगरी, सुंदर नगरी, डीएलएफ भोपुरा, राजेंद्र नगर के क्षेत्रों में बेचने लगी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी सचिन को भी गिरफ्तार कर लिया है.
March 15, 2025, 19:49 IST
[ad_2]
Source link