Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Ghaziabad Latest News: यूपी के गाजियाबाद में एक हाई-फाई घर में एक युवक काम करता था. वह उस घर में नौकर था लेकिन मालिक समेत पूरा घर उस पर बहुत भरोसा करते थे और घर के मेंबर की तरह प्यार करते थे. मगर फिर एक…और पढ़ें

हाई-फाई घर में युवक था नौकर, मालिक के आंखों का था तारा, सच्चाई जान मची हाय-तौबा

आरोपी नौकर और उसके साथी पुलिस हिरासत में.

गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मंगलवार को वीवीआईपी इलाके कविनगर थाना क्षेत्र में पड़ी डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साजिश का मुख्य कर्ताधर्ता घर का घरेलू नौकर था. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक फरार है. आरोपी के मुताबिक, उसकी बहन की शादी थी इसलिए उसने वारदात को अंजाम दिया था.

तीनों आरिपी ने मंगलवार को गाजियाबाद के सबसे वीवीआईपी इलाके के घर में बुजुर्ग दंपत्ति को हथियारों के दम पर बंधक बनाकर डकैती को अंजाम दिया था. वारदात वाले घर के पास ही सांसद, डीएम, पुलिस कमिश्नर और अन्य अधिकारियों के दफ्तर और निवास है. आरडी गुप्ता जो पीड़ित है वो बड़े स्टील कारोबारी है. मुख्य साजिशकर्ता घर का घरेलू नौकर चंदन था जो पिछले 2 साल से इस घर में नौकरी करता था. चंदन ने अपने साले समेत तीन लोगों को और बुलाया था. चंदन ने बाहर गार्ड को बातों में लगाया और अपने अन्य साथियों को अंदर भेज कर वारदात को अंजाम दिलवाया.

बार-बार मौलाना के पास जाती थी महिला, हमेशा करती थी सिर्फ एक डिमांड, अब खुला राज

पुलिस के मुताबिक, चंदन बाहर फोन से अंदर घुसे साथियों को गाइड करता रहा और बताता रहा कि पैसे और जेवर कहां रखे हैं. चंदन को पता था कि घर में लगे सीसीटीवी काम नहीं कर रहे. साथ ही बुजुर्ग दंपत्ति का परिवार गोवा घूमने गया हुआ है. चंदन के मुताबिक, उसकी बहन की शादी थी जिसके लिए उसे पैसों की जरूरत थी. इसी कारण उसने इस वारदात को अंजाम दिया. आरोपी चंदन ने बताया 2 साल से इस घर में हम काम कर रहे थे. हम 3 लोगों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. बहन की शादी के लिए हमने चोरी करने का प्लान अचानक बनाया था.

गाजियाबाद सिटी डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना कवि नगर में दो दिन पहले रात 9 बजे 1 करोड़ रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें 20 से 25 लाख केश और लगभग 75 लाख रुपए की ज्वेलरी थी. लूटे गए माल में अब तक लगभग 70% माल को बरामद कर लिया गया है. डीसीपी ने यह भी बताया कि आरोपी चंदन 2 सालों से इनके घर पर काम करता था और बहुत ही ज्यादा घरवाले इस पर भरोसा करते थे, पूरा सामान रखने का काम इसका ही था इसलिए आरोपी को पहले से ही सबकुछ पता था कि कहा कौन सा सामान है और कितना है.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment