Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Bahraich News: एक्सप्रेसवे और हाईवे पर अब वाहन चालकों ने तेज रफ्तार की तो यूपी पुलिस हाईटेक टेक्नोलॉजी से चालान कट जाएगा. अभी तक पुलिस इंटरसेप्टर वाहनों, स्मार्ट कैमरों के जरिए तेज वहान चलाने वालों पर कार्रवा…और पढ़ें

X

हाई स्पीड गाड़ियों पर लगेगी लगाम, रडार गन से तुरंत कट जाएगा चालान

हाई स्पीड वाहनों पर स्पीड राडार लगता है लगाम!

हाइलाइट्स

  • उत्तर प्रदेश पुलिस हाईवे पर स्पीड राडार से चालान काटेगी.
  • तेज रफ्तार से वाहन चलाने पर जुर्माना लगेगा.
  • स्पीड राडार से ट्रैफिक पैटर्न का डेटा इकट्ठा होता है.

बहराइच: एक्सप्रेस हाईवे पर आपने स्पीड राडार तो जरूर देखा होगा, लेकिन क्या आपको पता है अब अगर आप हाईवे पर तेज रफ्तार से वाहन चला रहे हैं, तो इससे आपको खतरा ही है. वहीं, अब यूपी पुलिस के विशेष प्रकार के स्पीड राडार से पलक झपकते ही आपका चालान कट जाएगा. साथ ही आप पर जुर्माना भी लग जाएगा. ऐसे में अब आपको सावधान रहने की आवश्यकता है. साथ ही अपनी गति को नियंत्रित करके खुद भी सुरक्षित रह सकते हैं.

जाने कैसे काम करता है रडार

राडार, रेडियो तरंगें भेजता है और वापस आने वाली तरंगों की आवृत्ति में बदलाव के आधार पर गति का पता लगाता है. लेजर स्पीड गन, प्रकाश के वाहन तक पहुंचने और वापस आने में लगने वाले समय को मापता है. इस तरह वाहनों की गति का पता बड़े आराम से लग जाता है और फिर इसी का इस्तेमाल करके हाई स्पीड वाहनों का चालान किया जाता है.

ट्रैफिक पैटर्न पर काम करता है रडार

ऐसे में पुलिस वाहनों की गति जांचने के लिए राडार स्पीड गन का इस्तेमाल करती है. खेलों में बेसबॉल पिचों, टेनिस सर्व और क्रिकेट की गेंदों की रफ़्तार मापने के लिए राडार स्पीड गन का इस्तेमाल किया जाता है. स्पीड राडार साइन वाहनों की गति दिखाते हैं और ट्रैफ़िक पैटर्न का डेटा इकट्ठा करते हैं. बहुत सारे एक्सप्रेस हाईवे पर इस डिवाइस को रोड के बीचो-बीच दोनों साइड से खंबे लगाकर फिक्स किया जाता है और जहां पर ऐसी सुविधा नहीं होती है. वहां पर यातायात पुलिस खुद अभियान चलाकर इस डिवाइस को लगाकर तेज वाहनों का चालान करती है.

स्पीड राडार से फायदे

राडार स्पीड साइन तेज गति से वाहन चलाने की समस्या वाले इलाकों में लगाए जाते हैं. रडार स्पीड साइन ड्राइवरों को उनकी गति के बारे में बताते हैं. रडार स्पीड साइन, ट्रैफिक इंजीनियरों को ट्रैफ़िक पैटर्न का विश्लेषण करने में मदद करते हैं. ऐसे मेंअगर आप भी हाई स्पीड से गाड़ी दौड़ाते हैं, तो सावधान हो जाएं. इससे दुर्घटना से बचत के साथ-साथ जुर्माना भी नहीं लगेगा.

homeuttar-pradesh

हाई स्पीड गाड़ियों पर लगेगी लगाम, रडार गन से तुरंत कट जाएगा चालान

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment