Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

01

हाउस पार्टी के लिए जबरदस्त है boAt का LED प्रोजेक्टर वाला ये स्पीकर, कीमत भी है किफायती

डिजाइन एंड बिल्ड क्वालिटी: इस स्पीकर को रेक्टेंगुलर शेप वाले डिजाइन में बनाया गया है, जहां ऊपर की तरफ मेटल का हैंडल है, जिससे स्पीकर को कैरी करना आसान हो जाता है और पूरी बॉडी मेंमेश फैब्रिक दी गई है. यहां टॉप में कंट्रोल बटन दिए गए हैं और बैक में ऑक्स और USB पोर्ट मौजूद है. यानी ब्लूटूथ के अलावा स्पीकर में कनेक्टिविटी के लिए ये ऑप्शन्स भी हैं. इस स्पीकर का वजन 2 किलो है, जोकि थोड़ा ज्यादा है. यहां LED प्रोजेक्टर और स्टार्से के लिए लेजर लाइट को स्पीकर में लेफ्ट की तरफ रखा गया है. फ्रंट में यहां बोट की ब्रांडिंग है. ओवरऑल स्पीकर दिखने में काफी प्रीमियम है और इसकी बिल्ड क्वालिटी भी काफी अच्छी है. हालांकि, स्प्लैश और वाटर रेजिस्टेंस के लिए ये डिवाइस IPX4 रेटेड है. यहां IP रेटिंग को बढ़ाया जा सकता था.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment