[ad_1]
Shefali Jariwala Death Reason: बालीबुड से निकलकर एक दुखद खबर सामने आई है. ये मनहूस खबर ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से मशहूर अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की मौत की है. इनकी मौत मात्र 42 साल में हो गई. इतनी कम उम्र में उनका जाना हर किसी को सकते में डाल गया. उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. वहीं, जिस तरह से चलते फिरते शेफाली की मौत हुई है इसलिए उसे कार्डियक अरेस्ट भी माना जा रहा हैं. खैर, ये तो सच्चाई जांच पूरी होने के बाद ही पता चलेगी. लेकिन, यहां अब सवाल है कि आखिर हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट में अंतर क्या है? क्या ये दोनों बीमारी एक ही हैं? दोनों के लक्षण क्या हैं? इस बारे में News18 को बता रहे हैं अल्केमिस्ट अस्पताल पंचकुला, हरियाणा के सीनियर कंसल्टेंट फिजिशियन और डायबिटीजोलॉजिस्ट डॉ. सुनीत कुमार वर्मा-
एक्सपर्ट के मुताबिक, हार्ट अटैक (दिल का दौरा) और कार्डियक अरेस्ट दोनों अलग-अलग मेडिकल इमरजेंसी हैं, लेकिन दोनों हार्ट से संबंधित हैं. बता दें कि, हार्ट अटैक तब होता है जब हृदय को रक्त की आपूर्ति करने वाली किसी एक धमनी में रुकावट आ जाती है, जिससे हार्ट की मांसपेशियों को नुकसान पहुंचता है. वहीं जब, कार्डियक अरेस्ट तब होता है जब हार्ट अचानक से काम करना या धड़कना बंद कर देता है.
हार्ट अटैक क्या है?
एक्सपर्ट के मुताबिक, जब किसी व्यक्ति के हार्ट में ठीक तरह से खून नहीं पहुंच पाता है. ऐसी स्थिति में दिल का दौरा यानी हार्ट अटैक आता है. हार्ट अटैक आने पर छाती को तेजी से दबाया जाता है, जिससे हार्ट में ब्लड सर्कुलेशन शुरू हो जाता है. हार्ट अटैक में दिल धड़कता रहता है, लेकिन मांसपेशियों को खून नहीं मिल पाता है. इस वक्त शरीर के बाकी हिस्सों में खून का संचार होता रहता है. हार्ट अटैक आने पर व्यक्ति होश में रहता है.
कार्डियक अरेस्ट क्या है?
डॉक्टर बताते हैं कि, कार्डियक अरेस्ट में व्यक्ति का हार्ट शरीर में खून पंप करना बंद कर देता है, जिससे सांस लेने में तकलीफ होने लगती है. इस स्थिति में हार्ट के अंदर खून तो पहुंचता है, लेकिन हार्ट खून को पंप करना बंद कर देता है. इस स्थिति में शरीर के दूसरे अंगों तक खून और ऑक्सीजन पहुंचना बंद हो जाता है, जिससे शरीर के दूसरे हिस्से भी काम करना बंद कर देते हैं. दिल धड़कना बंद कर देता है तो इंसान सांस नहीं ले पाता है.
हार्ट अटैक के लक्षण
- सीने में दर्द
- सीने में बेचैनी
- जी मिचलाना
- सीने में जलन
- अपच या पेट दर्द
- थकान और सूजन
- ठंड लगना और बांह में दर्द
- चक्कर आना और गले या जबड़े में दर्द
कार्डियक अरेस्ट के लक्षण
[ad_2]
Source link