[ad_1]
Last Updated:
Ram Kit For Heart Attack: हार्ट अटैक से बचाने वाली ‘राम किट’ मात्र 10 रुपये में उपलब्ध है. इसमें इकोस्प्रिन, रोसुवास्टेटिन और सॉर्बिट्रेट दवाएं हैं जो खून पतला करती हैं और दिल के मरीजों को राहत देती हैं.

हार्ट अटैक से बचा लेगी मात्र 10 रुपये की ‘राम किट’! जानें कैसे-
हाइलाइट्स
- राम किट बाजार में मात्र 10 रुपये में उपलब्ध है.
- राम किट में इकोस्प्रिन, रोसुवास्टेटिन, सॉर्बिट्रेट दवाएं हैं.
- राम किट हार्ट अटैक में तुरंत राहत देने का काम करती है.
रामकिट में मौजूद दवाएं दिल की बीमारी से पीड़ित किसी भी व्यक्ति को तुरंत राहत देने में मददगार मानी गई हैं. यह किट किट उन लोगों के लिए अधिक फायदेमंद होगी, जिन्हें इमरजेंसी हेल्प की जरूरत है. यह जान भी बचा सकती है, क्योंकि हार्ट डिजीज और स्ट्रोक के मामले बढ़ रहे हैं. अगर शेफाली जरीवाला भी इस किट की मदद लीती तो बच सकती थी जान.
इस किट में दिल के दौरे के शिकार लोगों को दी जाने वाली तीनों दवाएं शामिल हैं. अगर कोई व्यक्ति दिल का दौरा या सीने में दर्द होने पर घर पर ही ये दवाएं ले लेता है. इससे मौत के खतरे को टाला जा सकता है. सीने में दर्द होने पर, मरीजों को किट में शामिल दवाएं लेनी चाहिए और सीधे पास के अस्पताल जाना चाहिए. इन दवाओं के बिना मरीज अस्पताल जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ सकते हैं. यह किट एक फर्स्ट ऐड ट्रीटमेंट के रूप में काम करती है.
[ad_2]
Source link