Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Ram Kit For Heart Attack: हार्ट अटैक से बचाने वाली ‘राम किट’ मात्र 10 रुपये में उपलब्ध है. इसमें इकोस्प्रिन, रोसुवास्टेटिन और सॉर्बिट्रेट दवाएं हैं जो खून पतला करती हैं और दिल के मरीजों को राहत देती हैं.

हार्ट अटैक से बचा लेगी मात्र 10 रुपये की ‘राम किट’! घर में रखना बड़ी समझदारी, वरना शेफाली जरीवाला की तरह…

हार्ट अटैक से बचा लेगी मात्र 10 रुपये की ‘राम किट’! जानें कैसे-

हाइलाइट्स

  • राम किट बाजार में मात्र 10 रुपये में उपलब्ध है.
  • राम किट में इकोस्प्रिन, रोसुवास्टेटिन, सॉर्बिट्रेट दवाएं हैं.
  • राम किट हार्ट अटैक में तुरंत राहत देने का काम करती है.
Ram Kit For Heart Attack: भारत में हार्ट अटैक से जान गवांने वालों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. लाइफस्टाइल से जुड़ी यह बीमारी हर उम्र के लोगों को अपनी आगोश में ले रही है. इसकी गंभीरता का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि मरीज को अस्पताल पहुंचने का भी वक्त नहीं मिलता और मौत हो जाती है. कभी यह बीमारी उम्रदराज लोगों में होती थी, लेकिन बीते कुछ वर्षों में 40 साल से कम उम्र के लोग भी इसका शिकार बन रहे हैं. हार्ट अटैक आने पर मौत का पूरा खतरा होता है. समस्या यह है कि इसके लक्षणों का बहुत पहले पता नहीं लग पाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप हार्ट अटैक आने के दौरान मरीज की थोड़ी सी मदद करके उसकी जान बचा सकते हैं. इसके लिए कानपुर के लक्ष्मीपत सिंघानिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ कार्डियोलॉजी एंड कार्डिएक सर्जरी ने दिल के मरीजों के लिए एक किट तैयार की है.

जी हां, इस किट का नाम ‘राम किट’ है. इस किट में तीन ऐसी दवाएं हैं जिन्हें अगर मरीज को हार्ट अटैक के दौरान दिया जाए तो उसकी जान बच सकती है. अगर कांटा लगा फेम शेफाली जरीवाला ने भी इस किट की मदद ली होती तो बच सकती थी जान. अब सवाल है कि आखिर क्या है राम किट? राम किट में कौन सी दवाएं होती हैं? राम किट में मौजूद दवाएं क्या और कैसे करती हैं काम? हार्ट अटैक में कैसे कारगर है राम किट? आइए जानते हैं इस बारे में-
‘राम किट’ में किस लिए कौन सी दवाएं

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, छावनी अस्पताल के निदेशक डॉ. एस के पांडे ने बताया, ‘राम किट में तीन दवाएं शामिल की गई हैं. इसमें इकोस्प्रिन (खून पतला करने वाली), रोसुवास्टेटिन (कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने वाली) और सॉर्बिट्रेट (दिल के बेहतर कामकाज के लिए) शामिल हैं. डॉक्टरों से तैयार किट में मौजूद दवाओं में खून पतला करके, नसों के ब्लॉकेज को खोलकर और दिल के मरीजों को तेजी से राहत देकर जान बचाने की क्षमता है. इसकी कीमत मात्र 10 रुपये होने से कोई भी इस किट को घर में रख सकता है.
क्या काम करती है ‘राम किट’

रामकिट में मौजूद दवाएं दिल की बीमारी से पीड़ित किसी भी व्यक्ति को तुरंत राहत देने में मददगार मानी गई हैं. यह किट किट उन लोगों के लिए अधिक फायदेमंद होगी, जिन्हें इमरजेंसी हेल्प की जरूरत है. यह जान भी बचा सकती है, क्योंकि हार्ट डिजीज और स्ट्रोक के मामले बढ़ रहे हैं. अगर शेफाली जरीवाला भी इस किट की मदद लीती तो बच सकती थी जान.

कब ले सकते हैं राम किट की दवाएं

इस किट में दिल के दौरे के शिकार लोगों को दी जाने वाली तीनों दवाएं शामिल हैं. अगर कोई व्यक्ति दिल का दौरा या सीने में दर्द होने पर घर पर ही ये दवाएं ले लेता है. इससे मौत के खतरे को टाला जा सकता है. सीने में दर्द होने पर, मरीजों को किट में शामिल दवाएं लेनी चाहिए और सीधे पास के अस्पताल जाना चाहिए. इन दवाओं के बिना मरीज अस्पताल जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ सकते हैं. यह किट एक फर्स्ट ऐड ट्रीटमेंट के रूप में काम करती है.

homelifestyle

हार्ट अटैक से बचाएगी 10 रुपये की ‘राम किट’! घर में रखें वरना शेफाली जरीवाला…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment