[ad_1]
Last Updated:
सीरियल एक्टर प्रभाकरन का दिल का दौर पड़ने से 62 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनके निधन से छोटे पर्दे की दुनिया में सदमा और दुख फैल गया है.

चेन्नईः साउथ सिनेमा से एक दुखद खबर आ रही है, जहां पर एक फेमस अभिनेता का निधन हो गया है. हाल ही में दिल का दौरा पड़ने से कायल और कई टीवी धारावाहिकों में अभिनय कर चुके अभिनेता प्रभाकरण का दिल का निधन हो गया, वो 62 वर्ष के थे.
सीरियल एक्टर प्रभाकरन चेन्नई के मुगलिवक्कम के रहने वाले थे. उन्होंने ‘पानी विल्लुम मलार वनम’, ‘कायल’ और ‘केट्टी मेलम’ सहित धारावाहिकों में अभिनय किया है. वो 15 वर्षों से छोटे पर्दे पर अभिनय कर रहे थे. उन्होंने राधन के ‘वाणी रानी’ समेत कई धारावाहिकों में काम किया. उनके निधन से छोटे पर्दे की दुनिया में सदमा और दुख फैल गया है.
प्रभाकरण ने सन, विजय और जी तमिल जैसे प्रमुख चैनलों पर प्रसारित धारावाहिकों में अभिनय कर लोकप्रियता हासिल की है. उन्होंने ज्यादातर पिता का किरदार निभाया. 10 अप्रैल को रात में सीरियल की शूटिंग खत्म करने के बाद वह घर लौटे, खाना खाया और सो गए. लेकिन, कुछ देर बाद उन्हें सीने में दर्द होने लगा और तभी अभिनेता के परिजन उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए. वहां उसकी जांच करने वाले डॉक्टरों ने उसकी मृत्यु की पुष्टि की. आपको बता दें कि 62 वर्षीय प्रभाकरन के परिवार में उनकी पत्नी और बेटी हैं. अभिनेता की बेटी दसवीं कक्षा में पढ़ रही है
[ad_2]
Source link