Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हार्दिक पंड्या इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में है एक तरफ जहां वो अपने बड़े बड़े शॉट्स की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ वो अपने रिश्ते को लेकर बहुत ज्यादा चर्चा में है. सोश…और पढ़ें

हार्दिक और जैसमीन के रिश्तों के मिले पुख्ता सबूत, एक दूसरे को करते हैं फॉलो

पंड्या के शानदार प्रदर्शन पर क्यों जैसमीन बिखेर रही दुबई में हर मैच में जलवा ?

हाइलाइट्स

  • हार्दिक पंड्या और जैसमीन के रिश्ते पर लगने वाली है मुहर.
  • हार्दिक के छक्के और जैसमीन का जलवा चर्चा में.
  • दोनों इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो करते हैं.

नई दिल्ली. कहते है इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपता और धुआं कहीं उठ रहा है तो आग जरूर कहीं लगी होगी. इस बात सहीं साबित करते हुए बॉलीवुड का एक मशहूर गाना कुछ ऐसा है कि हम लाख छुपाए प्यार मगर दुनिया को पता चल जाएगा लेकिन छुप छुप के मिलने से मिलने का मजा तो आएगा ये लाइनें भारत के स्टार आलराउंडर पर बिल्कुल फिट बैठती हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हार्दिक पंड्या इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में है एक तरफ जहां वो अपने बड़े बड़े शॉट्स की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ वो अपने रिश्ते को लेकर बहुत ज्यादा चर्चा में है. सोशल मीडिया पर मिले सबूत से इस बात पर अब मुहर लग चुकी है कि आग दोनों तरफ बराबर लगी हुई है.

पंड्या का प्यार पकड़ा गया !

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब हार्दिक पंड्या छक्कों की बारिश कर रहे थे तो एक हसीन सा चेहरे पर नूर लगातार बढ़ता जा रहा था. गेंद बाउंड्री पार जितनी बार हार्दिक के बैट से गई उतनी बार इस चेहरे की रौनक बढ़ती चली गई. इस मैच की तस्वीरों ने एक बार फिर मजबूर कर दिया कि पंड्या के कथित प्यार की पड़ताल की जाए. जैसमीन जबसे चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में स्टेडियम में नजर आ रही है तो कयास ये लग रहे थे कि वो कहीं ना कहीं हार्दिक से कनेक्शन है इसीलिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद दोनों का सोशल मीडिया खंगाला गया तो मिला कि दोनों एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते है. इतना ही नहीं दोनों ने एक दूसरे की पोस्ट को लाइक भी किया है . सूत्रों से पता चला कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान ही दोनों ने एक दूसरे को फॉलो करना शुरु किया है. एक खबर के मुताबिक हार्दिक पांड्या और जैस्मिन पिछले साल ग्रीस में एक ही लोकेशन पर दिखे थे. इन दोनों ने साथ फोटो तो नहीं शेयर की. लेकिन लोकेशन एक ही थी.

दुबई में जैसमीन का जलवा 

चैंपियंस ट्रॉफी में एक चीज भारत के मैचों में कॉमन नजर आई है वो ये है कि टीम इंडिया लगातार मैच जीत रही है और उनकी हर जीत के हर लम्हें को जैसमीन सेलीब्रेट कर रही हैं. हर मैच में उनका बदला हुआ लुक उनके ग्लासेस और उनका ड्रेसिंग सेंस और हार्दिक की हीरोपंती पर उनका दिल से खुश होना ये सब जैसमीन को चर्चा में बनाए हुए है. जैसमीन वालिया इंग्लैंड में रहने वाली एक पॉप सिंगर है जो भारत में काफी लोकप्रिय हैं.

homecricket

हार्दिक और जैसमीन के रिश्तों के मिले पुख्ता सबूत, एक दूसरे को करते हैं फॉलो

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment