Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस हार्दिक पांड्या की कप्तानी में लगातार दूसरे साल फाइनल में पहुंचने में फेल रही जिसकी वजह से फैंस में खासा गुस्सा है. इसी वजह से एक फैन ने एअरपोर्ट पर ही रोहित शर्मा को फिर से कप्ता…और पढ़ें

हार्दिक को कप्तानी से हटाने की उठी मांग, फैन ने हाथ जोड़कर MI से की गुजारिश

मुंबई इंडियंस के लगातार दो सीजन में फाइनल ना पहुंचने पर फैंस में गुस्सा, रोहित को कप्तान बनाने का मांग

हाइलाइट्स

  • मुंबई इंडियंस के फैन ने रोहित को कप्तान बनाने की मांग की.
  • हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियंस लगातार दो साल फाइनल में नहीं पहुंची.
  • रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को 5 बार आईपीएल चैंपियन बनाया.

नई दिल्ली. किसी भी टूर्नामेंट में जब कोई बड़ी टीम हारती है तो संकेत मिलना शुरु हो जाते है कि टीम में क्या कुछ बदलाव होने वाला है. अब टीम लगातार दो सीजन में अगर हार जाए तो फिर सबसे पहले निशाने पर आता है कप्तान. मुंबई इंडियंस ने बड़ी उम्मीद के साथ हार्दिक पंड्या को टीम के साथ जोड़ा था पर लगातार दो सीजन में फाइनल ना पहुंच पाने से फैंस में खासा मलाल है.

गुजरात टाइटंस को पहले ही सीजन में चैंपियन बनाने वाले हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस आईपीएल सीजन 18 में तीसरे नंबर पर रही. रोहित शर्मा की कप्तानी में 5 खिताब जीतने के बाद भी जब टीम ने अपना कप्तान बदला तो इस टीम की खूब आलोचना हुई थी. 2024 में पहली बार हार्दिक की कप्तानी में टीम खेली, जहां उनकी टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. इस सीजन भी शुरुआत खराब ही हुई थी.

हार्दिक को हटाने की डिमांड क्यो?

सीजन 18 में  मुंबई इंडियंस ने अंतिम मैचों में शानदार प्रदर्शन करके टॉप 4 में जगह बना ली, लेकिन यहां क्वालीफ़ायर 2 में वो पंजाब किंग्स से हार गई. इस मैच में हार्दिक पांड्या एंड टीम 204 रनों को डिफेंड नहीं कर पाई जबकि इसी मैदान पर खेले गए फाइनल में पंजाब 191 का लक्ष्य नहीं हासिल कर पाई. सीजन की शुरुआत में मुंबई बैक टू बैक मैच हारी और बुमराह की वापसी और रोहित के फॉर्म ने टीम को जीत की पटरी पर डाला. हार्दिक ने गेंदबाजी में तो ठीकठाक प्रदर्शन किया पर बल्लेबाजी में वो फेल रहे. कई मैचों में हार्दिक ने बड़ी गलतियां की जिसका जिक्र तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने किया. ये सब चीजें फैंस ने भी देखा और फिर उन्होंने अपनी राय देना शुरु कर दिया.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment