[ad_1]
Last Updated:
आजकल लड़कियों में अनियमित पीरियड्स की समस्या बढ़ गई है. इसके कई कारण हो सकते हैं लेकिन अगर हर लड़की और महिला अपने शरीर का ध्यान रखे और सोच-समझकर खान-पान चुने तो इस समस्या से काफी हद तक छुटकारा पाया जा सकता है.

पेपरमिंट या स्पीयरमिंट की चाय हार्मोन्स को संतुलित रखती है (Image-Canva)
How to cure PCOS naturally: पीसीओएस (PCOS) यानी पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम आज एक आम बीमारी बन गई है. अधिकतर लड़कियां इस समस्या से जूझ रही हैं. इस वजह से उन्हें रेगुलर पीरियड्स नहीं होते और कहीं न कहीं यह इनफर्टिलिटी का कारण बन सकता है. यह बीमारी लाइफस्टाइल से जुड़ी है जिससे हार्मोन्स का संतुलन बिगड़ जाता है. इसमें वजन भी तेजी से बढ़ता है जिससे महिलाएं मोटापे का शिकार हो जाती हैं. लेकिन आप कुछ तरीके अपनाएंगे तो हार्मोन्स संतुलित हो सकते हैं.
किचन में छुपा है इलाज
पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम एक हार्मोनल डिसऑर्डर है जिससे वजन बढ़ना, मुंहासे या इनफर्टिलिटी की दिक्कत हो सकती है. आयुर्वेद आचार्य डॉ. एस. पी. कटियार कहते हैं कि इस बीमारी को दूर करने के लिए महिलाओं को अपने रिप्रोडक्टिव सिस्टम पर ध्यान देने की जरूरत है और खानपान के साथ जीवनशैली में बदलाव जरूरी है. इसके लिए इसका इलाज घर की किचन में भी मौजूद है.
इन चीजों को डाइट में करें शामिल
जीरा ऐसी चीज है जो पेट की सेहत को दुरुस्त रखने के साथ ही इंसुलिन के लेवल को भी कंट्रोल करता है जिससे हार्मोन्स असंतुलित नहीं होते. इसी तरह अदरक में एंटीइंफ्लामेटरी गुणों से भरपूर होती है. इसे सुखाकर खाया जाए तो पीरियड्स के दर्द से छुटकारा मिलता है और पीरियड्स नियमित होने लगते हैं. शुद्ध देसी घी हार्मोन्स को सही मात्रा में रिलीज करता है. वहीं अजवाइन शरीर से गंदगी को बाहर निकालती है. पीसीओएस में इन चारों चीजों का सेवन बहुत फायदेमंद है.
काढ़ा बनाएं
अगर यूट्रस को साफ रखना है और पीसीओडी को ठीक करना है तो घर पर काढ़ा बनाएं. एक बर्तन में 4 कप पानी लें. इसमें इसमें आधा चम्मच जीरा, अजवाइन और अदरक डाल दें. इस पानी को उबालने के लिए रख दें, जब यह 1 कप ही रह जाए तो गैस बंद कर दें और इस पानी को सुबह खाली पेट रोज पीएं. इससे सेहत सुधरने लगेगी. लेकिन इसके साथ ही वजन कम करना और जंक फूड से परहेज करना भी बेहद जरूरी है.
इन चीजों को भी अपनाएं
असंतुलित हार्मोन्स को बैलेंस करना बेहद जरूरी है. इसके लिए डाइट में कई चीजों को शामिल करें. हमेशा ग्लूटन फ्री डाइट लेने की कोशिश करें. खाने में पालक, ब्रोकली, चुकंदर और सलाद को बढ़ाएं. मीठा खाने से परहेज करें. खाने में दही को शामिल करें. साथ ही एक्सरसाइज करें, रोज समय पर सोएं, तनाव से दूर रहें और धूम्रपान से बचें. लाइफस्टाइल बदलते ही पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम की समस्या ठीक होने लगेगी.
[ad_2]
Source link