[ad_1]
Last Updated:
Chhaava Blamed For Nagpur Violence: औरंगजेब विवाद पर हुई नागगपुर हिंसा के बाद फिल्म ‘छावा’ पर मुस्लिम समुदाय ने आपत्ति जताई है. मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने फिल्म पर बैन की मांग की है. इसे नागपुर हिंसा के लिए जिम्…और पढ़ें

फिल्म ‘छावा’ पर विवाद बढ़ता जा रहा है.
हाइलाइट्स
- मौलाना रजवी ने फिल्म ‘छावा’ पर बैन की मांग की.
- नागपुर हिंसा के लिए ‘छावा’ को जिम्मेदार ठहराया गया.
- फिल्म ‘छावा’ का ग्लोबल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 750 करोड़ के पार.
नई दिल्ली: फिल्म ‘छावा’ की रिलीज से पहले मराठा समुदाय ने आपत्ति जताई थी. अब रिलीज के करीब 35 दिन बाद मुस्लिम समुदाय ने नाराजगी जताई है. दरअसल, नागपुर हिंसा के लिए ‘छावा’ को जिम्मेदार माना जा रहा है. बरेलवी समुदाय के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने फिल्म ‘छावा’ पर बैन लगाने की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म सांप्रदायिक तनाव बढ़ा रही है और नागपुर में हुए दंगों के लिए जिम्मेदार है.
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ऑल इंडिया मुस्लिम जमात ‘दरगाह आला हजरत के अध्यक्ष भी हैं. न्यूज18 इंग्लिश की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को लिखे एक पत्र में फिल्म के निर्देशक, निर्माता और लेखक के खिलाफ फौरन कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. शहाबुद्दीन रजवी का कहना है कि फिल्म में सम्राट औरंगजेब को इस तरह दिखाया गया है, जिससे हिंदू युवाओं को उकसाया जा रहा है. मौलाना रजवी ने अपने पत्र में लिखा, ‘फिल्म ‘छावा’ की रिलीज के बाद से देश का माहौल खराब हो रहा है. फिल्म ‘छावा’ में सम्राट औरंगजेब को हिंदू विरोधी दिखाकर हिंदू युवाओं को भड़काया गया है, जिसके कारण हिंदू संगठनों के नेता औरंगजेब के खिलाफ नफरत भरे भाषण दे रहे हैं.’
‘छावा’ ने विवाद के बीच की धांसू परफॉर्मेंस
शहाबुद्दीन रजवी ने सोमवार को नागपुर में हुए सांप्रदायिक दंगों का जिक्र किया, जिसे उन्होंने फिल्म की रिलीज का सीधा नतीजा बताया. उन्होंने लिखा, ‘मैंने फौरन मीडिया के जरिये शांति की अपील की और रात भर नागपुर की मस्जिदों के उलेमा और इमामों के संपर्क में रहा, ताकि माहौल शांत हो सके. भारत के मुसलमान सम्राट औरंगजेब को अपना आइडल और नेता नहीं मानते. हम उन्हें सिर्फ एक शासक मानते हैं, इससे अधिक कुछ नहीं.’ फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार परफॉर्म कर रही है. फिल्म का ग्लोबल बॉक्स ऑफिस 750 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. फिल्म में विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना ने लीड रोल निभाया है.
[ad_2]
Source link