[ad_1]
Last Updated:
दीपिका पादुकोण ने हाल में ही रणवीर सिंह के साथ एक ऐड में काम किया. जहां वह हिजाब पहने नजर आईं. इस वीडियो को लेकर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. कुछ उनके सपोर्ट में भी उतरे. चलिए बताते हैं आखिर ऐड क्या है और क्यों ट्रोल किया गया.

हाल में ही दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह एक विज्ञापन के लिए साथ साथ नजर आए. दोनों ने विजिट अबू धाबी के लिए ऐड किया. जहां दीपिका पादुकोण ने हिजाब कैरी किया तो रणवीर सिंह ने लंबी दाढ़ी रखी. दोनों के लुक को देखने के बाद इनके फैंस ने इन्हें खूब प्यार दिया तो कुछ इनपर भड़क गए. दीपिका पादुकोण को कुछ लोगों ने ट्रोल किया इस लुक के चलते. चलिए बताते हैं इस ऐड में ऐसा क्या था कि बवाल खड़ा हो गया है.
सिंघम अगेन के बाद दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने एक बार फिर स्क्रीन शेयर की. किसी फिल्म के लिए नहीं बल्कि एक ऐड के लिए. ये ऐड था टूरिज्म से जुड़ा. खुद एक्ट्रेस ने इस विज्ञापन के वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा, ‘मेरा सुकून’.
क्यों हिजाब पहना दीपिका पादुकोण ने
‘विजिट अबू धाबी’ के लिए दीपिका पादुकोण ने पति रणवीर सिंह के साथ ये ऐड किया. जहां वह दो तरह के लिबाज में नजर आती हैं. पहले में वह जींस-व्हाइट टीशर्ट पहने दिखती हैं तो दूसरे में वह अबाया व हिजाब कैरी किए नजर आती हैं. इस ऐड में अबू धाबी की संस्कृति और कल्चर की बात हो रही है. ऐसे में ऐड मेकर्स ने वहां के पहनावे को भी झलकाया है. वह अबू धाबी की ब्रैंड एम्बेसडर हैं.
‘विजिट अबू धाबी’ के लिए दीपिका पादुकोण ने पति रणवीर सिंह के साथ ये ऐड किया. जहां वह दो तरह के लिबाज में नजर आती हैं. पहले में वह जींस-व्हाइट टीशर्ट पहने दिखती हैं तो दूसरे में वह अबाया व हिजाब कैरी किए नजर आती हैं. इस ऐड में अबू धाबी की संस्कृति और कल्चर की बात हो रही है. ऐसे में ऐड मेकर्स ने वहां के पहनावे को भी झलकाया है. वह अबू धाबी की ब्रैंड एम्बेसडर हैं.
View this post on Instagram
[ad_2]
Source link