Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Abhishek Gupta Murder Case: अलीगढ़ के चर्चित अभिषेक गुप्‍ता मर्डर केस में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. इसमें हिन्‍दू महासभा की नेता पूजा शकुन पांडे का नाम सामने आया है. अभिषेक के पिता नीरज गुप्‍ता के दावे ने सनसनी फैला दी है.

हिन्‍दू महासभा नेता की लव स्‍टोरी, रिश्‍ते से बनाई दूरी तो दे डाली सुपारीअभिषेक गुप्‍ता मर्डर केस में हिन्‍दूवादी नेता पूजा शकुन पांडे का नाम सामने आया है. (फाइल फोटो)

Abhishek Gupta Murder Case: अलीगढ़ के चर्चित अभिषेक गुप्‍ता मर्डर केस में नया और सनसनीखेज मोड़ आ गया है. कारोबारी की हत्‍या में हिन्‍दू महासभा की विवादित नेता पूजा श्‍कुन पांडे का नाम सामने आया है. अभिषेक के पिता नीरज गुप्‍ता का दावा है कि उनके बेटे और पूजा रिलेशनशिप में थे. अभिषेक ने जब दूरी बनानी शुरू की तो इस हत्‍याकांड को अंजाम दिया गया. पूजा के पति अशोक पांडे को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि वे फिलहाल फरार हैं. हिन्‍दू महासभा की नेता पुजा शकुन पांडे साल 2019 में उस वक्‍त सुर्खियों में आई थीं, जब उन्‍होंने महात्मा गांधी की तस्‍वीर के जरिये उनकी हत्या का नाटक किया था.

बता दें कि यह मामला 30 साल के कारोबारी अभिषेक गुप्ता की हत्या से जुड़ा है. हत्या के पीछे पुलिस जहां पैसों के लेन-देन का विवाद मान रही है, वहीं मृतक के पिता ने एक गंभीर आरोप लगाया है कि उनके बेटे का पूजा शकुन पांडे के साथ संबंध था. जब अभिषेक उनसे दूर होना चाहता था तो उन्होंने उसकी हत्या की साजिश रची. 23 सितंबर 2025 की रात करीब 9.30 बजे अभिषेक गुप्ता अपने पिता नीरज गुप्ता और चचेरे भाई जीतू के साथ बस पकड़ने के लिए अलीगढ़ के एक चौराहे पर खड़े थे. बस आने पर पिता और भाई उसमें सवार हो गए, लेकिन इसी बीच बाइक पर आए दो बदमाशों ने अभिषेक पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. उन्‍हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. हत्या के तुरंत बाद नीरज गुप्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने सीधे तौर पर पूजा शकुन पांडे और उनके पति अशोक पांडे पर बेटे की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया.

छानबीन में खुलते गए राज

पुलिस ने मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले और स्थानीय लोगों से पूछताछ की. इसके आधार पर पुलिस ने मोहम्‍मद फजल नामक शूटर को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में फजल ने कबूल किया कि यह हत्या एक ‘सुपारी किलिंग’ थी, जिसके लिए उसे और उसके साथी आसिफ को तीन लाख रुपये देने की डील हुई थी. फजल के मुताबिक, पूजा शकुन पांडे और अशोक पांडे ने उनसे मुलाकात की थी और अभिषेक गुप्ता की तस्वीर दिखाई थी. एक लाख रुपये एडवांस दिए गए और बाकी रकम हत्या के बाद देने का वादा किया गया. इसके बाद दोनों शूटरों ने रेकी कर 23 सितंबर को वारदात को अंजाम दिया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नीरज कुमार जादौन ने बताया, ‘अशोक पांडे को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. अब हमने एक शूटर को भी पकड़ लिया है. उसके पास से देसी तमंचा बरामद हुआ है. पुजा शकुन पांडे और आसिफ की तलाश जारी है.’

पिता का गंभीर आरोप

हत्या के बाद अभिषेक के पिता नीरज गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में बेहद गंभीर आरोप लगाए. उनका दावा है कि उनके बेटे का पुजा शकुन पांडे के साथ प्रेम संबंध था. उन्‍होंने कहा, ‘जब मेरे छोटे बेटे की शादी हुई, तो पूजा ने अभिषेक से भी शादी करने की बात कही. बाद में जब उसने कारोबार शुरू किया तो वह उस पर बिजनेस में साझेदार बनाने का दबाव डालने लगीं.’ उनका यह भी कहना है कि अभिषेक ने अपनी मां को इस रिश्ते के बारे में बताया था और धीरे-धीरे वह पूजा से दूरी बनाने लगा. नीरज गुप्‍ता ने दावा कि अभिषेक ने पूजा का नंबर तक ब्लॉक कर चुका था. इससे वह नाराज हो गई थी. एक बार उसने मुझसे कहा था – तुम्हारा बेटा बहुत चालाक बन रहा है. उन्‍होंने आगे बताया कि पूजा के इस रवैये से हमें डर था कि वह अभिषेक को शादी के लिए मजबूर कर सकती है.

पूजा के पति अशोक पांडे का पक्ष

गिरफ्तारी के बाद मीडिया से बातचीत में पूजा शकुन पांडे के पति अशोक पांडे ने सभी आरोपों से इनकार किया. उन्होंने कहा, ‘हम अभिषेक को बहुत अच्छे से जानते थे. वह हमारे घर पर रहा और पढ़ाई की. हमने उसकी हर तरह से मदद की. उसका पिता हम पर 10 लाख रुपये का कर्जदार है. अब वह हमें फंसाने की कोशिश कर रहा है.’ यह पहली बार नहीं है जब पुजा शकुन पांडे सुर्खियों में आई हैं. साल 2019 में उन्होंने महात्मा गांधी की तस्‍वीर के जरिये उनकी हत्या का नाटक किया था. उस समय भी उन्हें लेकर देशभर में तीखी आलोचना हुई थी. अब उनके खिलाफ हत्या की साजिश का आरोप लगना मामले को और गंभीर बना रहा है.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु…और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु… और पढ़ें

homecrime

हिन्‍दू महासभा नेता की लव स्‍टोरी, रिश्‍ते से बनाई दूरी तो दे डाली सुपारी

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment