[ad_1]
Last Updated:
Offbeat Treks of himalaya: जिन लोगों को नेचर से प्यार होता है, वह अक्सर पहाड़ों पर घूमने निकल जाते हैं. पहाड़ों को करीब से देखने का सबसे अच्छा तरीका है ट्रेकिंग. अगर आप हिमालय को नजदीक से महसूस करना चाहते हैं और ताजी हवाओं के बीच समय गुजारना चाहते हैं तो इन ऑफबीट ट्रेक्स पर ट्रेकिंग करें.

फोकटे दारा ट्रेक सिक्किम और पश्चिम बंगाल के बॉर्डर के बीच है. यहां से हिमालय पर्वत का नजारा बेहद खूबसूरत लगता है. इस ट्रेक पर सिक्किम और नेपाली कल्चर देखने को मिलता है. यह ट्रेक 3800 मीटर की ऊंचाई पर है. यह 43 किलोमीटर लंबा ट्रेक है जो 6 दिन में पूरा होता है. ट्रेकिंग के दौरान आपको घने जंगलों से गुजरना पड़ेगा.(Image-Canva)

हिमाचल प्रदेश में कुगती पास ट्रेक चंबा जिले में है. यह हिमालय की पीर पंजाल श्रृंखला में है. यह ट्रेक चंबा घाटी को लाहौल में चिनाब नदी से जोड़ता है. इस ट्रेक की ऊंचाई 5050 मीटर है. यहां प्रकृति का नजारा भी बेहद खूबसूरत लगता है, दूर तक सूखे पहाड़ नजर आते हैं. बर्फ से ढके पहाड़, झील और बीच-बीच में हरे-भरे घास के मैदान इस ट्रेक को बेहद अनोखा बनाते हैं. यह 60 किलोमीटर लंबा ट्रेक है. (Image-Canva)

उत्तराखंड का गिदारा बुग्याल भी एक ऑफबीट ट्रेक है. यहां अधिकतर लोग ट्रेकिंग नहीं करते इसलिए आपको दूर तक शांति मिलेगी. यहां जून से सितंबर तक ट्रेकिंग की जा सकती है. इसका बेस कैंप कोटुली है. यह ट्रेक 6 से 7 दिन में पूरा किया जा सकता है. यहां दूर तक हरे मैदान हैं. बीच-बीच में कई तरह के फूल भी देखने को मिलते हैं और हिमालय पर्वत आपको ताजगी और जोश से भर देता है. (Image-Canva)

उत्तराखंड की बरसु घाटी ट्रेक भी पर्यटकों की भीड़-भाड़ से कोसों दूर है. यह गढ़वाल में छुपा ऑफबीट ट्रेक है जहां प्रकृति की सुंदरता और शांति मन मोह लेती है. यहां ट्रेकिंग के दौरान कई छोटे-छोटे गांव है जहां आप लोकल लोगों के साथ बैठकर उनके कल्चर को जान सकते हैं. इस जगह पर ट्रेकिंग के लिए अप्रैल से अक्टूबर का समय सबसे बेस्ट है. इस ट्रेक का बेस कैंप उत्तरकाशी है जो 4 दिन में पूरा होता है. (Image-Canva)

केदारकांठा ट्रेक भी उत्तराखंड में हैं. इस ट्रेक का बेस कैंप संकरी से है. सर्दी में यह ट्रेक किसी जन्नत से कम नहीं लगता है. दरअसल यह स्नो ट्रेक ही है. यहां दिसंबर से अप्रैल तक ट्रेकिंग का अनोखा अनुभव लिया जा सकता है. यह ट्रेक 12500 फीट की ऊंचाई पर है. इस ट्रेक से हिमालय पर्वत 360 डिग्री दिखता है. यह ट्रेक 4 से 5 दिन में पूरा किया जा सकता है. (Image-Canva)

नागालैंड-मणिपुर के बॉर्डर पर जुकोऊ घाटी बेहद खूबसूरत है. यहां ट्रेकिंग का अनुभव बेहद अलग है. यह घाटी 2452 मीटर की ऊंचाई पर है. बर्फ की सफेद चादर से ढका हिमालय पर्वत, क्रिस्टल जैसी साफ पानी की नदी, ठंडी हवा, शांति और जुकोऊ लीली की महक इस ट्रेक को खास बनाती है. यहां नॉर्थ ईस्ट इंडिया का कल्चर करीब से देखने को मिलता है. (Image-Canva)
[ad_2]
Source link