Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Archa Plant Ke Fayde: आर्चा का पौधा सेहत के लिए अत्यधिक फायदेमंद माना जाता है. इसका इस्तेमाल पारंपरिक चिकित्सा में सदियों से किया जा रहा है. कई रिसर्च बताती हैं कि यह पौधा कैंसर की रोकथाम में भी सहायक हो सकता ह…और पढ़ें

हिमालय पर मिलने वाला यह पौधा सेहत के लिए वरदान, कैंसर रोकने में भी कारगर ! यह नेचुरल पेनकिलरआर्चा का पौधा पेट के लिए बेहद फायदेमंद होता है.

हाइलाइट्स

  • आर्चा का पौधा कैंसर रोकने में सहायक है.
  • आर्चा के पत्ते और जड़ें पेट की समस्याओं में मददगार हैं.
  • आर्चा का पौधा त्वचा की देखभाल में उपयोगी है.
Archa Plant Benefits: पहाड़ों पर जड़ी-बूटियों और औषधीय गुणों से भरपूर पेड़-पौधों का भंडार होता है. पहाड़ों पर मिलने वाले कई पौधे सेहत के लिए बेहद चमत्कारी साबित हो सकते हैं. इनमें से एक आर्चा का पौधा है, जिसे वैज्ञानिक भाषा में रयूम वेबबियानम (Rheum Webbianum) कहा जाता है. हिमालयी क्षेत्रों में मिलने वाला यह पौधा विशेष रूप से अपनी जड़ों और पत्तियों के लिए जाना जाता है. इसके पत्ते और जड़ों का इस्तेमाल पारंपरिक चिकित्सा में लंबे समय से होता रहा है. कई रिसर्च में भी आर्चा के पौधे को सेहत के लिए लाभकारी माना गया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस पौधे का सही इस्तेमाल किया जाए, तो यह कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को रोकने में असरदार साबित हो सकता है.

नेशनल मेडिसिनल प्लांट बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक आर्चा के पौधे का उपयोग पारंपरिक चिकित्सा में पाचन तंत्र की समस्याओं के इलाज के लिए भी किया जाता है. इसके पत्ते और जड़ें पेट की समस्याएं जैसे अपच, गैस, सूजन और कब्ज को दूर करने में मदद करती हैं. आर्चा के पौधे के अर्क में प्राकृतिक एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो पेट की बीमारियों को कंट्रोल करने में मददगार होते हैं. यह पौधा आमतौर पर पेट साफ करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. आर्चा के पौधे का उपयोग शारीरिक कमजोरी और थकान को दूर करने के लिए भी किया जाता है. इसकी जड़ें शरीर में ऊर्जा का स्तर बढ़ाने और सहनशक्ति को बेहतर बनाने में मदद करती हैं. यह पौधा मानसिक थकावट को भी दूर करता है.

आर्चा के पौधे का उपयोग त्वचा की देखभाल में भी किया जाता है. इसके एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा को हानिकारक तत्वों से बचाते हैं और उसकी मरम्मत करते हैं. यह पौधा त्वचा की रंगत को सुधारने, मुंहासों और दाग-धब्बों को कम करने में सहायक हो सकता है. आर्चा के अर्क का उपयोग करने से त्वचा पर चमक बनी रहती है और यह समय से पहले बूढ़ा होने की प्रक्रिया को धीमा करता है. इसके अलावा आर्चा के पौधे में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो सूजन और दर्द को कम करने में मदद करते हैं. इसके जड़ों और पत्तियों के अर्क का उपयोग जोड़ों के दर्द, गठिया, और मांसपेशियों के दर्द में किया जा सकता है.

कश्मीर यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ क्लीनिकल बायोकेमिस्ट्री के सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शौकत अहमद गनी और LPU की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रीना सिंह ने रयूम वेबबियानम प्लांट को लेकर हाल ही में एक रिसर्च की है. इसमें पता चला है कि आर्चा के पौधे में ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो कोलोरेक्टल कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों को रोकने में सहायक होते हैं. इस पौधे के अर्क में पाए जाने वाले रसायन शरीर में कैंसर कोशिकाओं की ग्रोथ को कंट्रोल करते हैं और इससे होने वाले नुकसान को कम करते हैं. यह गुण इसे एक प्राकृतिक और प्रभावी कैंसर रोधी प्लांट बनाता है. यह स्टडी लैब और एनिमल्स पर की गई थी, जिसमें यह कैंसर रोकने में असरदार पाया गया है.

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

homelifestyle

हिमालय पर मिलने वाला यह पौधा सेहत के लिए वरदान, कैंसर रोकने में भी कारगर !

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment