[ad_1]
Last Updated:
Archa Plant Ke Fayde: आर्चा का पौधा सेहत के लिए अत्यधिक फायदेमंद माना जाता है. इसका इस्तेमाल पारंपरिक चिकित्सा में सदियों से किया जा रहा है. कई रिसर्च बताती हैं कि यह पौधा कैंसर की रोकथाम में भी सहायक हो सकता ह…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- आर्चा का पौधा कैंसर रोकने में सहायक है.
- आर्चा के पत्ते और जड़ें पेट की समस्याओं में मददगार हैं.
- आर्चा का पौधा त्वचा की देखभाल में उपयोगी है.
नेशनल मेडिसिनल प्लांट बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक आर्चा के पौधे का उपयोग पारंपरिक चिकित्सा में पाचन तंत्र की समस्याओं के इलाज के लिए भी किया जाता है. इसके पत्ते और जड़ें पेट की समस्याएं जैसे अपच, गैस, सूजन और कब्ज को दूर करने में मदद करती हैं. आर्चा के पौधे के अर्क में प्राकृतिक एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो पेट की बीमारियों को कंट्रोल करने में मददगार होते हैं. यह पौधा आमतौर पर पेट साफ करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. आर्चा के पौधे का उपयोग शारीरिक कमजोरी और थकान को दूर करने के लिए भी किया जाता है. इसकी जड़ें शरीर में ऊर्जा का स्तर बढ़ाने और सहनशक्ति को बेहतर बनाने में मदद करती हैं. यह पौधा मानसिक थकावट को भी दूर करता है.
कश्मीर यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ क्लीनिकल बायोकेमिस्ट्री के सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शौकत अहमद गनी और LPU की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रीना सिंह ने रयूम वेबबियानम प्लांट को लेकर हाल ही में एक रिसर्च की है. इसमें पता चला है कि आर्चा के पौधे में ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो कोलोरेक्टल कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों को रोकने में सहायक होते हैं. इस पौधे के अर्क में पाए जाने वाले रसायन शरीर में कैंसर कोशिकाओं की ग्रोथ को कंट्रोल करते हैं और इससे होने वाले नुकसान को कम करते हैं. यह गुण इसे एक प्राकृतिक और प्रभावी कैंसर रोधी प्लांट बनाता है. यह स्टडी लैब और एनिमल्स पर की गई थी, जिसमें यह कैंसर रोकने में असरदार पाया गया है.
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
[ad_2]
Source link